
फोटो साभार सोशल मीडिया
क्यों आलाकमान चाहते पुष्कर सिंह धामी फिर से बनें मुख्यमंत्री?
क्यों आलाकमान चाहते पुष्कर सिंह धामी फिर से बनें मुख्यमंत्री?
हार कर भी जीतने वाला ही कहलाता है सिकंदर
शायद यही कारण रहा कि भाजपा में हारे हुए सीएम को मिला दोबारा मौका
दरअसल #PushkarsinghDhami ने उत्तराखंड में भाजपा का रखा मान
विरोधी लहर के बावजूद पुष्कर सिंह धामी ने नहीं मानी हार
हालांकि पार्टी को मजबूत करते हुए खुद नहीं जीत पाए चुनाव
लेकिन पार्टी को उत्तराखंड में दिलाई बहुमत से जीत
यह भी पढ़ें “हां हम #गुलाम हैं, जब तक सांस चलेगी करेंगे #गुलामी” संयम #लोढ़ा
इतना ही नहीं पार्टी में अंदरखाने धामी के साथ हुई भीतरघात भी
लेकिन धामी ने पूरे प्रदेश में मनवाया अपने कुशल नेतृत्व का लोहा
इसी के चलते बहुमत के साथ एक बार फिर भाजपा लौटी सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर
ऐसे में आलाकमान का धामी को आशीर्वाद मिलना था लाजमी
भाजपा में शायद ऐसा लंबे समय बाद हुआ
जब किसी हारे हुए प्रत्याशी पर पार्टी ने जताया हो फिर से विश्वास
धामी ने उत्तराखंड में न सिर्फ कांग्रेस की बन रही लहर को तोड़ा
बल्कि खुद के दम पर उत्तराखंड में भाजपा को दिलाया जीत का सम्मान
आज इसी के पुरस्कार स्वरूप उन्हें फिर से मिली मुख्यमंत्री की कुर्सी
TAGS #पुष्कर सिंह धामी