
कोटा में एक और स्टूडेंट सुसाइड की घटना, इस साल 13 की मौत
NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट में पापा मम्मी खुश रहो लिखा और झूल गया फंदे से
बहन के साथ कोटा में रहकर कर रहा था NEET की तैयारी
दीपक सक्सेना।
कोटा, (dusrikhabar.com)। बुधवार रात कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। कोचिंग फैक्ट्री कोटा के दादाबाड़ी इलाके में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर इलाके के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया।
कोटा में अपनी बहन साथ एक पीजी हॉस्टल में रहने वाले NEET की तैयारी कर रहे आशुतोष चौरसिया ने मौत को गले लगा लिया। आशुतोष की बहन की मानें जब वह अपने कोचिंग से रात 8 बजे लौटी तो उसने अपने कमने का दरवाजा खटखटाया और काफी देर बाद उसने हॉस्टल संचालक को ये बताया वो लोग कमरे के बाहर पहुंचे लेकिन आशुतोष ने जब गेट नहीं खोला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो आशुतोष का शव पंखे से लटका हुआ था। उसने सुसाइड नोट लिखा था कि पापा मम्मी खुश रहो और मौत को गले लगा लिया।