देखिए क्या दूसरी खबर न्यूज के कैमरे में होली उत्सव पर आपकी भी है तस्वीर?

देखिए क्या दूसरी खबर न्यूज के कैमरे में होली उत्सव पर आपकी भी है तस्वीर?

देखिए क्या दूसरी खबर न्यूज के कैमरे में होली उत्सव पर आपकी भी है तस्वीर?

होली के पर्व पर लोगों ने अपने अपने अंदाज में मनाई होली

कहीं घरों के ग्राउंड में डीजे लगाकर होली के गानों पर नाचते दिखे लोग

तो कहीं पानी की बाल्टियां भरकर एक दूसरे को प्यार के रंग से भिगोते नजर आए प्रदेशवासी

कहीं होली के अवसर पर पंजाबी ढोल पर युवाओं ने किया डांस

कहीं रंगों और विभिन्न तरह के गुलालों से प्रदेश की धरती हुई सराबोर

तो कहीं बच्चों और व्यस्कों ने पानी को रंगकर खेली गीली होली

वहीं प्रदेश में कहीं फूलों से होली खेल लोगों ने अपने भावों को किया प्रकट

प्रदेश में अलग अलग शहरों से लोगों ने शेयर किए अपने फोटो

मंदिरों और घरों में अलग अलग तरीके से खेली गई होली

उदयपुर से बंटी और बबली बने आकाश और जीवा ने भेजी होली के रंग में अपनी फोटो

बाइक पर अजब रंग में निकले दो दोस्त

खास बात ये कि एक बंटी बना है और एक बबली

………

 

राजधानी जयपुर में सोढ़ाला स्थित गायत्री नगर से प्रहलाद योगी ने शेयर की होली की फोटो

……

कोटा से भी पंकज ने अपने परिवार के साथ होली खेलते हुए साझा की अपनी होली की तस्वीर

…….

बीकानेर से जय और वीरू ने होली के रंगों के साथ अपनी अटूट दोस्ती भेजी तस्वीर

उदयपुर से कुंजन आचार्य ने साझा की होली की मस्ती की तस्वीर

सिरोही मनोज शर्मा ने साझा की बच्चों से गीली होली की तस्वीर

 

जयपुर के देवी नगर से मनोज शर्मा ने भेजी होली के रंग में सराबोर खुद की मस्त तस्वीर

 

 

 

 

सीकर से रतन खरे ने भेजी परिवार संग होली के हुड़दंग की फोटो

उदयपुर से ही निशीथ सिन्हा ने भेजी गार्डन में परिवार संग गीली होली की फोटो

जैसलमेर से सिकंदर ने साझा की परिवार संग होली की तस्वीर

अहमदाबाद से विधि दिवाकर ने साझा की सोसायटी में होली की यादें

अंजनी शर्मा ने साझा की होली पर बच्चों की धमाल की फोटो

जयपुर से शिव जोशी ने साझा की होली की अपनी खास यादें

गोवर्धनजी, भरतपुर से रवि कटारा ने शेयर की अपनी तस्वीर

जोधपुर से राजीव गौड ने साझा की होली की कुछ यादें

जयपुर से राजेश शर्मा ने भेजी दोस्तों रंग अपनी यादें

भटिंडा से सतपाल गोयल ने ऐसे मनाई परिवार संग होली

जयपुर से मुकेश शर्मा ने साझा की गोविंद देव के दरबार में होली फोटो

व्यास कॉलोनी, बीकानेर से दीपक ने मनाई फैमिली संग होली

बस्सी से विकास शर्मा ने बच्चों की होली खेलते हुए तस्वीर की शेयर

जयपुर से कामना ने भेजी होली के रंग में रंगी सेल्फी

सवाई माधोपुर से सुरेंद्र अग्रवाल ने भी साझा की बच्चों की होली की फोटो

जयपुर से वैभव ने दोस्तों संग साझा की अपनी फोटो

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com