राजस्थान पर्यटन निगम के साथ हुडको का MOU, 415  करोड़ का मिला लोन

राजस्थान पर्यटन निगम के साथ हुडको का MOU, 415 करोड़ का मिला लोन

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में हुआ एमओयू

हुडको से आरटीडीसी ने किया 415 करोड़ का करार

पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह और RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा रहीं मौजूद

जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी तथा शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको की ओर से सोमवार को सचिवालय में आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर के मध्य 415 करोड़ रुपये के ऋण हेतु एमओयू का आदान प्रदान किया गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हुडको से 9.12% की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन लोन का एमओयू आदान प्रदान किया गया है। राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं पर अभी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि हुडको के साथ हुए आज के एमओयू से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा। राजस्थान में पर्यटन विकास और गति मिलेगी।

read also: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़

तीर्थ स्थलों, स्मारकों,नये डेस्टीनेशन्स और बेहतर होंगे

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन विकसित भारत बनाने का है। उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों,नये डेस्टीनेशन्स को और अच्छा बनाने के लिए कार्य किये जाएंगे। राजस्थान आने वाले पर्यटकों का अनुभव शानदार हो इसके लिए हमारा प्रयास होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राईजिंग राजस्थान हमारे लिए एक बेहतर अवसर है। पर्यटन की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ने वाले हैं। राईजिंग राजस्थान से पर्यटन के क्षेत्र में नए निवेश होगा तथा राजस्थान को ​पर्यटन क्षेत्र में नई उचाईयों पर ले जाने के प्रयास सार्थक होंगे। 

read also: जवाहर कला केंद्र में अमृता हाट बाजार का दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान में पर्यटन विकास के बेहतरीन काम 

हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर इस अवसर पर कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान में पर्यटन विकास के बेहतरीन काम हो रहे हैं। राजस्थान में सड़कों और आधारभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन विकास के बहुत अच्छे कार्य हो रहें हैं। उन्होंने ​कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर आगे बढ़ते हुए आज एमओयू हुआ इससे राजस्थान में पर्यटन का तेजी से विकास होगा। आरटीडीसी होटल के नवीनीकरण के कार्य तथा पर्यटक स्थलों और पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं का विकास महत्वपर्ण है। उन्होंने कहा कि ऋण स्थगन अवधि 2 वर्ष की होगी, इसके बाद मूल राशि का पुनर्भुगतान शुरू होगा।

read also: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में शिकायतों के बाद केंद्र ने Ola को भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

मंगलवार को कई एमओयू की तैयारी में सरकार

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दिया कुमारी ने प्री सम्मिट को लेकर कहा मंगलवार को काफी सारे एमओयू होने वाले हैं। इसके बाद राइजिंग राजस्थान भी होने वाला है और पर्यटन की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ने वाले हैं।

पैलेस ऑन व्हीलस का पॉलिटिकल इस्तेमाल

दिया कुमारी ने कहा टयूरिज्म को लेकर जो भी प्रोजेक्ट आएंगे उनको हम प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। ट्यूरिज्म में ईज ऑफ डूंईग बिजनेस आए उसके लिए भी हर संभव प्रयास हमारी सरकार का रहेगा। पैलेस ऑन व्हील्स के पॉलिटिकल इस्तेमाल को लेकर दिया कुमारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हमारी शाही ट्रेन बहुत अच्छे तरीके से चल रही है। 

read also: मेडिसिन का नोबेल दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को:

विपक्ष का काम आरोप लगाना है

सीएम भजनलाल पर दिल्ली अपडाउन को लेकर कांग्रेस के तंज पर दिया कुमारी ने कहा कि वो उनका काम है आरोप लगाना, हालांकि उनके कहने से कुछ नहीं होता, रिजल्ट बताएगा हमारा काम कैसा रहा, अभी हमारी सरकार को 7-8महीने ही हुए हैं फिर भी सरकार ने काफी अच्छा काम कर दिया है।  

इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक वित्त धीरज सिसोदिया, पर्यटन विभाग की वित्तीय सलाहकार गार्गी सिंह, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com