नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी आज से…

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी आज से…

आज सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे टाइगर सफारी की शुरुआत

लॉयन, हाथी और लेपर्ड सफारी के बाद नाहरगढ़ में एक और नई शुरुआत

यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा और वन मंत्री संजय शर्मा रहेंगे मौजूद

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर में लॉयन, हाथी और लेपर्ड सफारी के बाद सोमवार से टाइगर सफारी की शुरुआत होगी। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टाइगर सफारी का आगाज करेंगे। 

इस मौके पर कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे और वन मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

टाइगर गुलाब और चमेली महाराष्ट्र से राजस्थान लाया गया

महाराष्ट्र से आए टाइगर बढ़ाएंगे टाइगर सफारी की शोभा

टाइगर सफारी से राजस्थान के पर्यटन में एक और नया आयाम जुड़ जाएगा। फिलहाल टाइगर सफारी में गुलाब, चमेली और भक्ति को शामिल किया गया है। आपको बता दें ये गुलाब-चमेली और भक्ति नाहरगढ़ के खास बाघ और बाघिन हैं। आपको बता दें कि गुलाब और चमेली को महाराष्ट्र से लाकर राजस्थान में शिफ्ट किया गया है। जिससे राजस्थान के नाहरगढ़ पार्क की शोभा और बढ़ गई है। 

200 रुपए शुल्क रहेगा टाइगर सफारी का

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से इस टाइगर सफारी को विकसित किया गया है। टाइगर सफारी के लिए 32 हेक्टेयर भूमि को सफारी के लिए दो गोलों यानी आठ के आकार में डेवलप किया है जिसमें ट्रैक के साथ-साथ 10 रेस्टिंग शेल्टर भी लगाए गए हैं। टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों के लिए इसका शुल्क करीब 200 रुपए प्रति पर्यटक रखा है, साथ ही जैविक उद्यान में घूमने के लिए पर्यटकों को मात्र 50 रुपए का शुल्क देना होगा। 

शुरुआत में चार गाड़ियां लगाई गईं टाइगर सफारी में 

नाहरगढ़ टाइगर सफारी के लिए शुरुआती दौर में चार गाड़ियां लगाई गई हैं जो पर्यटकों को पार्क में घुमाएंगी। विभाग की प्लानिंग के अनुसार आने वाले समय में पर्यटकों की आवक को देखते हुए गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। राजस्थान में आने वाले पर्यटकों के लिए लिए जयपुर में ही अब झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड सफारी और आमेर महल और हाथीगांव में हाथी सवारी के साथ साथ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी के बाद टाइगर सफारी का मजा भी ले सकेंगे। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com