शारदीय नवरात्रि गुरुवार, कल से, क्या रहेगा घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि गुरुवार, कल से, क्या रहेगा घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रि, घर घर होगी घट स्थापना

नवरात्रि स्थापना का सबसे सही मुहूर्त सुबह 6.30 बजे से सुबह 7.31 तक

घर घर पूजी जाएंगी कन्या और लांगुर

जयपुर, (dusrikhabr.com)। गुरुवार से देशभर में घर घर में घट स्थापना और दुर्गा पूजा होगी। गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। अष्टमी और महानवमी 11 अक्टूबर की तो 12अक्टूबर को मनाया दशहरा मनाया जाएगा। वैसे तो पूजा के लिए हर दिन और हर समय शुभ ही होता है फिर भी धर्म कर्म में आस्था रखने वाले लोग शुभ मुहूर्त और पंचांग के अनुसार घर में घट स्थापना करते हैं।

Read also: राजस्थान आवासन मंडल की प्रमुख शहरों में प्रीमियम प्रॉपर्टीज ई-नीलामी…

ये रहेंगे शुभ मुहूर्त

घरों में घट स्थापना का गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से 7.31 बजे तक और उसके बाद दोपहर 12.03 बजे से 12.51 बजे के बीच सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माने जा रहे हैं।

क्या भारत में घट स्थापना पर सूर्यग्रहण का रहेगा असर?

आज रात चूंकि सूर्यग्रहण भी है लेकिन सुबह करीब 3 बजे के आसपास सूर्यग्रहण खत्म हो जाएगा और उसके बाद घर में शुद्धि करके घट स्थापना कभी भी की जा सकती है। नवरात्रि स्थापना पर सूर्यग्रहण का किसी भी तरह का कोई असर नहीं रहेगा। 

Read also:अक्टूबर होगा भारत के लिए अजीब… औसत से ज्यादा बारिश, अधिक गर्मी की आशंका

घट स्थापना के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री (Maa Shailputri) की पूजा अर्चना होती है यानि पहला दिन मां शैलपुत्री  को समर्पित रहता है। ऐसी मान्यता है कि देवी सती के रूप में आत्मदाह करने के बाद देवी पार्वती ने पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रूप में धरती पर जन्म लिया। आपको बता दें कि संस्कृत में शैल का मतलब पर्वत होता है, इसीलिये देवी को पर्वत की पुत्री यानि शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है। 

Read also: गोली लगने के बाद मुम्बई पुलिस ने आखिर क्यों की गोविंदा से पूछताछ…!

कलश स्थापना क्यों होती है घरों में

ऐसा कहा जाता है कि नवरात्रि के दिन घर में कलश स्थापना से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साथ ही घर परिवार में इससे सुख, समृद्धि आती है। घट स्थापना के पहले दिन उत्तर-पूर्व में कलश की स्थापना करनी चाहिए। 

Read also: जैकी श्रॉफ ने शराब के नशे में तब्बू संग की थी ‘गंदी हरकत’, जानें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com