
विश्व पर्यटन दिवस आज, अल्बर्ट हॉल पर कलाकार बिखेरेंगे अपनी कला के रंग…
विश्व पर्यटन दिवस- टूरिज्म एण्ड पीस थीम पर सांस्कृतिक संध्या
अल्बर्ट हॉल पर सजेगी सांस्कृतिक संध्या, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी मुख्य अतिथि
इस अवसर पर आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन करेंगी डिप्टी सीएम
सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को भी किया जाएगा सम्मानित
जयपुर, (dusrikhabar.com)। हर वर्ष की तरह इस साल भी 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस राजस्थान में मनाया जाएगा। पर्यटन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, और आर्थिक महत्व के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस मौके पर राजस्थान जो कि अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों और आतिथ्य के लिए विश्वविख्यात है, पर्यटकों की खास आवभगत के लिए तैयार है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी आयोजन की मुख्य अतिथि
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा अल्बर्ट हॉल पर राजस्थानी लोक कला व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इन कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मुख्य कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृति संध्या है, जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
अल्बर्ट हॉल पर राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी
अल्बर्ट हॉल पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को जयपुर घराने का परम्परागत कथक व राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। अपने आप में अनूठी कोरियोग्राफी से सजी इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान कालबेलिया व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
आयुक्त पर्यटन विजयपाल सिंह ने कहा कि इस अवसर पर आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन उपमुख्यमंत्री पर्यटन दिया कुमारी करेंगी। इस अवसर पर सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को भी दिया कुमारी सम्मानित करेंगी।
read also: IIFAअवॉर्ड्स से बढ़ेगा राजस्थान में पर्यटन, MOU साइन, दिया कुमारी को न्यौता

अल्बर्ट हॉल
टूरिज्म एण्ड पीस थीम पर आयोजन
पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह के अनुसार इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस, विभाग द्वारा टूरिज्म एण्ड पीस (पर्यटन और शांति) की थीम पर मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग घरेलू और विदेशी पर्यटकों को राज्य पर्यटन की ओर आकर्षित करने के लिए समय समय कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे वे राजस्थान की लोक कला व संस्कृति और स्वागत- सत्कार का अनुभव कर सके और राजस्थान से अमिट यादगार लेकर अपने राज्य व देशों को लौट सकें।
read also: कॉमेडियन कपिल शर्मा का क्रेज खत्म…!

अल्बर्ट हॉल पर प्रस्तुति देते लोक कलाकार।
पर्यटकों का होगा स्वागत सत्कार
विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आमेर महल, नाहरगढ़, हवा महल, जंतर-मंतर, एवं अल्बर्ट हॉल का भ्रमण करने वाले पर्यटकों का शुक्रवार को तिलक लगा कर व फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया जाएगा। स्वागत सत्कार कार्यक्रम में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग व ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
read also: PM मोदी ने 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर लॉन्च किए:
शेखावत ने कहा कि, इन सभी पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरुपिया, शहनाई वादन आदि मनमोहक प्रस्तुतियां प्रातः काल से ही दी जाएंगी।
स्वच्छता अभियान से आमेर महल पर होगा पर्यटन दिवस का आगाज
पर्यटन दिवस के अवसर पर जयपुर की विरासत के प्रति जागरुकता एवं ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदे्श्य से पर्यटन विभाग, आरटीडीसी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों जैसे कि एफएचटीआर, एचआरएआर, आएटीओ, एडीटीओआई, एफआरटीओ,.एचओजे व गाइड एसोसिएशन सदस्यों व आई.एच.एम जयपुर विद्यार्थियों द्वारा सवेरे 7 बजे से 9 बजे तक आमेर महल के पीछे स्थित सागर कुन्ड पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया जाएगा।