
भीलवाड़ा में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क: दिया कुमारी
भीलवाड़ा में लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रदेश क्षेत्रीय सम्मलेन का आयोजन
राज्य को वैश्विक औद्योगिक हब बनाने के लिए सरकार प्रयासरतः उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा भीलवाड़ा में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क
भीलवाड़ा, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रदेश क्षेत्रीय सम्मेलन में उद्यमियों को संबोधित कर रही थी।
read also:16 सनातनी मंत्र, जो मन को शांति और सदविचार देते हैं…
राजस्थान विश्व में बनेगा ग्लोबल हब
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे है। जिस गति से राज्य सरकार कार्य कर रही है, वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान न केवल इस देश का बल्कि पूरे विश्व का एक ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा। सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और विशेषकर भीलवाड़ा में क्योंकि भीलवाड़ा टेक्सटाइल हब है।
read also:पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ, दिया कुमारी बोलीं-हुनर से होगा देश का नवनिर्माण

नगर निगम सभागार में आयोजित लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रदेश क्षेत्रीय सम्मेलन में दिया कुमारी
जल्द बनेगा भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क
दिया कुमारी ने कहा कि खुशी की बात है इस बार बजट में भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की भी घोषणा हुई है, इसके लिए उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क का भूमि आवंटन का काम भी हो चुका है, बहुत जल्दी एक अच्छा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग भीलवाड़ा में होगी और राज्य में निवेश का वातावरण बन रहा है।
read also: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन से होगी द्विपक्षीय वार्ता
वर्ल्डमेप पर आए राजस्थान इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी उद्यमी इसमें भाग लें और सभी साथ मिलकर एक प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज राजस्थान आए। राजस्थान में इन्वेस्ट करने के लिए छोटी से लेकर बड़ी औद्योगिक इकाइयां अपनी यूनिट राजस्थान में ही स्थापित करें। उन्होंने कहा कि राज्य टूरिज्म, एग्रीकल्चर के जैसे ही वर्ल्डमेप पर आए। इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट से लोगों को रोजगार के अवसर मिलें।
read also: आतिशी बनीं दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री, क्या रहेगा पहला एजेंडा दिल्ली की नई सीएम का
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाईयों में महिलाएं जुड़ी होती हैं। इन औद्योगिक इकाइयों के विकास से महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और हमारे मजबूत राजस्थान बढ़ने की ओर कदम बढ़ेंगे।