
आमिर खान ने कर ली तीसरी शादी !
#आमिर खान ने कर ली तीसरी #शादी !
इस बार तीसरी शादी को लेकर आमिर खान #चर्चा में
#फातिमा सना शेख के #निकाह की #तस्वीरें हो रहीं #वायरल
#दंगल फिल्म में गीता सिंह #फोगाट के रोल से फातिमा सना शेख हुई प्रसिद्ध
आमिर के बारे में कहा जा रहा फातिमा से निकाह के लिए अलग हुए #किरण राव से
फातिमा के साथ आमिर खान की कई तस्वीरें हो रही वायरल
जिसमें फातिमा और आमिर नजर आए शादी की #ड्रेस में
आमिर और फातिमा की तरफ से अभी तक नहीं आई कोई आधिकारिक #टिप्पणी
इधर जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही खबर
आमिर और फातिमा की वायरल तस्वीर है बनाई हुई
किसी #सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट कर बनाई गई हैं तस्वीरें
दोनों के निकाह को लेकर दूर-दूर तक नहीं कोई खबर
सूत्रों की मानें तो आमिर का फोटो वायरल हो सकता है फिर से चर्चा में आने का तरीका
क्योंकि जल्द ही आमिर खान की एक और #फिल्म “#लालसिंह चढ्ढा” हो रही है #रिलीज
फोटो साभार अमर उजाला