
बूंदी में कार-ट्रक की टक्कर में खाटूश्यामजी जा रहे 6लोगों की मौत
बूंदी में ट्रक-कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत
एमपी के देवास से खाटू श्यामजी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे 9 श्रद्धालु
नेशनल हाईवे 21 पर रविवार सुबह 4 बजे हुई दुर्घटना
तीन की मौके पर ही मौत तो, तीन ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
बूंदी, (dusrikhabar.com)। मध्यप्रदेश के देवास से सीकर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जाते समय बूंदी के हिंडोली के पास जयपुर नेशनल हाईवे पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। देवास से कार में सवार होकर करीब 9 श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सामने से गलत दिशा से आकर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। राहगीरों और आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

बूंदी सड़क हादसा, मौके पर क्षतिग्रस्त कार
लोगों और क्रेन की मदद से निकाला लोगों को कार से बाहर
कार-ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के गांव तक टक्कर की आवाज सुनाई दी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने हाइवे पर आकर लोगों को कार से निकालने का प्रयास किया। कुछ लोग इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि क्रेन की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। कार से बाहर निकालने के बाद 6 बुरी तरह से घायल हुए लोगों को कोटा अस्पताल रैफर किया गया। कोटा में उपचार के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल कोटा के सरकारी अस्पताल में घायल 3 लोगों का उपचार चल रहा है।
भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी जा रहे थे कार सवार https://x.com/dusrikhabar/status/1835215912477003967

बूंदी सड़क हादसा, अस्पताल में घायलों को लाते लोग
Read also: अरविंद केजरीवाल दे रहे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, सिसोदिया भी नहीं लेंगे पद, लोग करेंगे फैसला
घायलों का इलाज जारी
बूंदी एसपी हनुमानप्रसाद मीणा के अनुसार कार में सवार मदन नायक, मांगीलाल, महेश, राजेश और पूनम की मौत हो चुकी है वहीं एक मृतक की पहचान होना अभी बाकी है शेष तीन घायल मनोज नायक, प्रदीप और अनिकेत का कोटा में इलाज जारी है।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashक्राइम/अपराधदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजस्थानव्यक्तिविषेशस्वास्थ्य
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpoliticsbreaking newsbundicar-truckdewasDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationkhatushyamjimadhyapradeshRajasthantourismRoad accidentTrendingnews