
इतने मेहमानों का यहां होना प्रमाण है कि राजस्थान पर्यटन में बढ़ रहा आगे: दिया कुमारी
बी2बी और बी2सी मीटिंग्स के लिए एक मंच पर टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स
चौथे आरडीटीएम में राजस्थान की डिप्टी सीएम ने लिया हिस्सा
वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट्स थीम पर आधारित आयोजन
200+ स्टॉल और 600+ होटल्स का हो रहा प्रदर्शन
राजस्थान में टूरिज्म को किया जा रहा प्रमोट
जयपुर, (dusrikhabar.com)। घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और नए होटलों एवं डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट बिड़ला ऑडिटोरियम में जारी है। तीन दिवसीय मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहा है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस दौरान कार्यक्रम में शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के रवि जैन, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट ऑनर भीम सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व आईएएस डॉ. ललित के पंवार, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सहित टूरिज्म सेक्टर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे। बता दें कि इस बार वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट थीम पर आरडीटीएम का आयोजन किया जा रहा है।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
बिड़ला ऑडिटोरियम में 200+ स्टॉल और 600+ होटलों की प्रदर्शनी
बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट थीम पर आधारित तीन दिवसीय आरडीटीएम के दूसरे दिन 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा होटलों का प्रदर्शन किया गया। इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ शाम 5 बजे से बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की गईं, जहां आम जनता ने भाग लेकर अपने इवेंट के लिए होटलों और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन में देशभर से 1,300 खरीदार और 7,000 से अधिक आगंतुक शामिल हो रहे हैं। मार्ट में शामिल प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के सहयोग से ‘राजस्थान फेम टूर’ के लिए रवाना होंगे।
Read also: हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर डॉ रश्मि शर्मा निकलीं परियोजनाओं के सघन दौरे पर
आरडीटीएम का उद्देश्य वेडिंग, घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है
आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। यह मार्ट पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, साथ ही नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण आयोजन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
Read also: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत
आरडीटीएम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन में काफी संख्या में खरीदार और मेहमानों की संख्या इस बात का प्रमाण है कि हम राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हम पर्यटन को बढ़ाने के लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। राजस्थान में पर्यटन के नए आयामों को ध्यान में रखते हुए नीतियों और योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
रवि जैन ने कहा कि आरडीटीएम राजस्थान का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव फोरम है। राजस्थान के पर्यटन अनुभव और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जब पर्यटक राजस्थान आएंगे, तो उन्हें एक बेहतरीन अनुभव दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा दोनों की आवश्यकता होगी, और इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
Read also: आतंकियों के जनाजे में रोने लगती थीं महबूबा मुफ्ती…!
एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम से सभी को एक सकारात्मक संदेश मिल रहा है। इस बार खास बात यह है कि हाड़ोती और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र से भी लोग यहां आए हैं। कोटा, बूंदी, बारां और कुम्भलगढ़ से पहली बार लोगों ने आरडीटीएम में भाग लिया है।