
जैसलमेर के रामदेवरा मेले पर बम धमाके का साया…! BSF तैनात, घोड़े हटाए
पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिली पर्ची में लिखी है बम धमाके की धमकी
पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में, सुरक्षा की और पुख्ता, BSF को बुलाया गया सुरक्षा के लिए
घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी, सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर से कपड़े के घोड़े हटाए गए
मेले में हजारों श्रद्धालु रोज कर रहे दर्शन
जैसलमेर, (dusrikhabar.com)।रामदेवरा मेले पर बम धमाके का साया मंडरा रहा है। किसी ने मेले में बम धमाके की धमकी दी है। धमकी के तुरंत बाद जैसलमेंर पुलिस प्रशासन और बीएसएफ अलर्ट मोड पर आ गई है। मंदिर में सुरक्षा को और अधिक सख्त कर दिया गया है। (Shadow of bomb blast on Ramdevra fair of Jaisalmer…! BSF deployed, horses removed)

रामदेवरा में बम धमाके की धमकी का क्या है पूरा मामला
दरअसल जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी की मानें तो जैसलमेर के पोकरण रेलवे पर जीआरपी के एक पुलिसकर्मी को एक पर्ची मिली है जिसमें रामदेवरा मेले में बम धमाके की धमकी लिखी है। इसमें लिखा है कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओं की जांच कीजिए, उसमें बम हो सकता है, मैं डरते हुए बाथरुम में बैठकर ये लिख रहा हूं, आप लोग BSF और पुलिस को सूचना दो, आतंकी मंदिर में घोड़े में बम रखकर उड़ा सकते हैं, आप चेक कीजिए।

पूरी रात रामदेवरा में स्पेशल कमांडो ने किया सर्च ऑपरेशन
हालांकि सूचना के तुरंत बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने मेला स्थल और आसपास में सर्च किया लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है।

मंदिर परिसर से हटाए गए कपड़े के घोड़े
साथ ही धमकी के बाद मंदिर परिसर को खाली कराया गया और मंदिर समिति की ओर से बाबा की समाधि पर चढ़ाए गए कपड़े के छोटे बड़े सभी तरह के घोड़े मंदिर परिसर से काफी दूर ले जाए गए हैं। वहीं स्पेशल कमांडो की टीम ने मंगलवार रातभर आसपास के इलाके में बारीकी से सर्च अभियान चलाया।

इधर बुधवार को मंत्री जोराराम कुमावत रामदेवरा समाधि के दर्शनार्थ आने वाले हैं इसके चलते भी मंदिर की सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष भी रामदेवरा समाधि स्थल पर दर्शन कर लौटे हैं।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashक्राइम/अपराधदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराजनीतिराजस्थानविदेशव्यक्तिविषेश
TAGS @AamAadmiParty@BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia@Rajendra4BJP#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#BJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#jaipur#Jyotish#rajasthan#rajasthan news#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhaBaba Ramdevbomb blastbreaking newsBSFDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationjaisalmerjaisalmer policemelapokranRajasthan politicsRajasthantourismramdevraramdevra melaTrendingnews