
उदयपुर ACJM कोर्ट की छत गिरी, जज साहब गंभीर घायल
कोर्ट चौराहा स्थित एसीजेजेएम-1 (साउथ) कोर्ट में गिरी छत
जज देवेंद्रपुरी गंभीर रूप से हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
PWD अधिकारियों और ठेकेदार पर न्यायालय कर्मी ने मामला कराया दर्ज
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। कोर्ट चौराहा स्थित नीम के चौक में प्रथम तल पर एसीजेजेएम-1 (साउथ) कोर्ट का प्लास्टर लोहे के फ्रेम सहित मंगलवार दोपहर जज देवेंद्रपुरी के सिर पर गिर गया। सिर पर छत गिरने से कोर्ट में मौजूद जज साहब और अन्य स्टाफ को काफी चोटें आई जिन्हे तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
read also:8लाख रुपए की रिश्वत लेते कर विभाग का ज्वॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार
PWD अफसरों और ठेकेदार पर मामला दर्ज
मामले में न्यायालय कर्मचारी की ओर से शहर के भूपालपुरा थाने में PWD अफसरों और दो वर्ष पूर्व इस छत की मरम्मत का कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (Case registered against PWD officials and contractor in Bhupalpura police station)
read also:इंस्पायरिंग, हरफनमौला और स्पॉन्टेनियस डॉ.अरविंदर सिंह

उदयपुर सेशन कोर्ट में एसीजेएम कोर्ट की छत गिरी।
घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल, राजकोषीय राशि के गबन का आरोप
जानकार सूत्रों की मानें तो इस इमारत का 2022 में मरम्मत का कार्य PWD विभाग ने ठेकेदार से करवाया था। इसलिए न्यायालय के कर्मचारी की ओर से पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आपको बता दें कि थाने में दर्ज मामले के अनुसार 2022 में पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कार्य के लिए बजट मांगा था और उसकी के आधार पर पीडब्ल्यूडी को मरम्मत का कार्य आवंटित किया गया था।
read also: नीतीश के बयान पर लालू यादव का बड़ा पलटवार, क्या बोले लालू यादव
लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण का इस्तेमाल कर राजकोषीय राशि का गबन किया है। (ACJM court’s roof collapses during lunch in Udaipur, Judge Devendrapuri seriously injured)
read also: मॉस्को में युक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, देखें सारे वीडियोज