
फतेहसागर झील फिर छलकी चार गेट खोले, उदयपुर की तीनों झीलें लबालब…
फतेहसागर झील के शनिवार को चार गेट खोल की पानी की निकासी
सायरन बजाकर लोगों को प्रशासन की तरफ से जारी किया गया अलर्ट
गेट खोलने पर पानी का बहाव देखने उमड़े उदयपुराइट्स
उदयपुर शहर की तीनों प्रमुख झीलें, फतेहसागर, स्वरूपसागर और उदयसागर में पानी हुआ ओवरफ्लो
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। झीलों की नगरी गणेश चतुर्थी की शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते फतेहसागर झील के ओवरफ्लो होने के कारण शनिवार शाम को चार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। आपको बता दें कि शनिवार दोपहर बाद से लगातार शहर में बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। एक तो वीकेंड ऊपर से शहर में शानदार बारिश के चलते पिकनिक स्पॉट्स पर पर्यटकों और उदयपुराइट्स उमड़ पड़े हैं।

उदयपुर फतेहसागर झील के गेट खोले
read also: ”कठपुतलियां” नाटक के मंचन ने खोल दी अंर्तमन की परतें…!
फतेहसागर,स्वरूपसागर और उदयसागर ओवरफ्लो
जोरदार बारिश के कारण उदयपुर शहर की तीनों प्रमुख झीलें फतेहसागर, स्वरूप सागर और उदयसागर में पानी की लगातार आवक के कारण झीलें ओवर फ्लो हो रही हैं। पानी की आवक से शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही है। ऐसे में पानी बढ़ने के चलते प्रशासन फतेहसागर झील के चार गेट खोलकर पानी की निकासी कर रहा है।

read also: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिवसीय दक्षिण कोरिया-जापान यात्रा पर रवाना
गौरतलब है कि उदयपुर शहर की इस झील के पिछले 10 साल में चौथी बार है जब चार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार से पहले उदयपुर शहर में बारिश तो हुई लेकिन पानी की आवक बहुत ज्यादा नहीं हुई हालांकि आयड़ नदी में हाल ही में हुई बारिश में काफी पानी आया था, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
read also: IAS पूजा खेडकर का निलंबन, अब यूपीएससी के निशाने पर 30 IAS अफसरों की भेजी शिकायतें
उदयपुर कलेक्टर ने पानी की आवक देखते हुए फतेहसागर बांध पर लगे द्वारों की पूजा कर शनिवार शाम गेट खोल दिए थे। वहीं झील के आसपास के लोगों को अलर्ट करने के लिए बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाकर अलर्ट किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि तीनों झीलों में पानी भरने से पर्यटन नगरी में पर्यटकों की भी भीड़ बढ़ सकती है।

तेज बारिश के बाद हाल ही में आयड़ नहीं में भी पानी तेज गति से बह निकला
