
11 RAS अफसरों को मिली IAS में पदोन्नति
राजस्थान सरकार के 11 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में मिली पदोन्नति
3 सितम्बर, बुधवार को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की पदोन्नति सूची
जयपुर, (dusrikhabar.com) राजस्थान के प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। बुधवार 3 सितम्बर को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने राजस्थान के 11 RAS अफसरों को पदोन्नति कर IAS अफसरों की नई सूची जारी की है।
read also: राजस्थान को मिला राज्य राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (गोल्ड) पुरस्कार 2024
आपको बता दें कि IAS अफसरों की नई सूची के तहत राजस्थान के शाइन अली खान,आकाश तोमर,अरुण कुमार, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, देवाराम सैनी और अजय असवाल को RAS से IAS में पदोन्नति मिली है।
read also: राधा किशन गुर्जर SMS अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?