
बुलडोज से सस्ती लोकप्रियता, ड्रामेबाज सरकार कुछ नहीं कर पाएगी…!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उदयपुर-डूंगरपुर दौरे पर
उदयपुर के डबोक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से भव्य स्वागत
एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए डोटासरा बोले ड्रामेबाज है सरकार, सस्ती लोकप्रियता लेना चाहती
न जिले कम कर सकती , न वन स्टेट वन इलेक्शन ला सकती, किरोड़ी के इस्तीफे पर असमंजस क्यों?
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार रात उदयपुर पहुंचे जहां डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों की भीड़ देखकर डोटासरा गदगद नजर आए। इस दौरान डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया।
read also: राजस्थान पर्यटन को सोशल मीडिया-डिजिटल प्रमोशन कैटेगिरी में बेस्ट अवॉर्ड
बुलडोजर से सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहती सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बुल्डोजर कार्रवाई पर सुनवाई के मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि किसी पर आरोप लगने से वह दोषी साबित नहीं हो जाता। लेकिन अपराध साबित होने के बाद सजा जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि योगी जी की तरह सस्ती लोकप्रियता के लिए हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं। लेकिन अब इस पर अंकुश लगेगा और हमारी मांग है कि दोषियों का कानून के अनुसार सजा मिलनी ही चाहिए।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
न जिले कम होंगे न वन स्टेट वन इलेक्शन ला पाएगी भाजपा सरकार
नए जिलों पर कार्रवाई के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही 800 कार्यों की समीक्षा की बात तो कही लेकिन समीक्षा एक की भी अभी तक सामने नहीं आई है। ये लोग न तो जिले कम सकते हैं और न बढ़ा सकते हैं। फिलहाल जनगणना निदेशालय ने रोक लगा दी है तो अभी कुछ भी नहीं हो सकता है। इनकी सरकार ने समीक्षा में इतना समय निकाल दिया, क्या इतना समय लगता है। ये केवल ड्रामेबाजी थी,अब प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ पा रही है। ये लोग न तो वन स्टेट वन इलेक्शन ला सकेंगे न ही जिले कम पाएंगे।
read also: दुनिया में सोना खरीदने की मची होड़, RBI ने भी इतना सोना क्यों खरीदा….
सबको ध्यान में रखकर तैयार होता है शिविरा पंचांग, मैं भी शिक्षामंत्री रहा हूं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की टिप्पणियों को लेकर भी डोटासरा ने कहा कि 9 महीने में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री ने अपने निर्णयों को वापस क्यो बदला । सर्दियों के अवकाश पर शिविरा पंचांग पर टिप्प्णी करते हुए डोटासरा बोले ये लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। मैं भी शिक्षा मंत्री के पद पर रहा हूं , शिविर पंचांग पहले इसलिए देते हैं कि शिक्षक, स्टूडेंट और परिजन पहले से ही अपने कोई प्लान हो तो बना सकें। किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भी डोटासरा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वे हवा में बाते करते हैं। उनके इस्तीफे पर निर्णय नहीं कर पा रहे हैं।
