निदेशक ओपी बुनकर अचानक क्यों पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने…?

निदेशक ओपी बुनकर अचानक क्यों पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने…?

7वें राष्ट्रीय पोषण माह के आरंभ में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

बुनकर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया

 

जयपुर, (dusrikhabar.com) आईसीडीएस निदेशक ओ पी बुनकर ने सोमवार को 7वें राष्ट्रीय पोषण माह के आरंभ में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 2 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक PMMVY अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। 

Read Also:8 से 25 साल के नौजवानों को हमें ‘नेशन फर्स्ट’ के विचार से जोड़ना है

एक पेड़ मां के नाम

बुनकर ने आंगनबाड़ी केंद्र पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया तथा पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की आवश्यकता पर बल दिया तथा उचित पोषण के अभाव में होने वाली बीमारियों तथा समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

Read Also:प्रधानमंत्री मोदी से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया

बुनकर ने बताया कि दूसरी किस्त के लिए पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण विवरण को अद्यतन, महिला पर्यवेक्षक (SUP ID) स्तर से सभी पात्र लाभार्थियों को प्रतिदिवस वेरिफाई करना है, सीडीपीओ(SO ID) स्तर से सभी पात्र लाभार्थियों को प्रतिदिवस अनुमोदन, पेमेंट जनरेट करना है ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों की योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अधिक से अधिक लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

Read Also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

इस कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर महेश शर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जयपुर प्रथम नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com