
उदयपुर-आगरा कैंट वंदेभारत ट्रेन कल से, नये रूट में बूंदी जोड़ा…
2 सितम्बर से शुरू होगी उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन
यह वंदे भारत तीन दिन आगरा, तीन दिन जयपुर रूट पर चलेगी
गौरतलब है कि इस ट्रेन में मार्ग में नया स्टेशन जुड़ने के बाद भी यात्रा के शेड्यूल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उदयपुर-आगरा कैंट (Udaipur- Agra Cantt via Bundi ) वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी जिसमें तीन दिन उदयपुर से आगरा वाया बूंदी होकर और बाकी तीन दिन उदयपुर से जयपुर (Udaipur-Jaipur) तक संचालित होगी।
read aslo : कपूर खानदान की बहुओं को क्यों त्यागना पड़ता है करियर, परिवार की बहु ने किया बड़ा खुलासा…
जयपुर-उदयपुर के बीच वंदे भारत 2 सितंबर से सप्ताह में 3 दिन उदयपुर से आगरा कैंट के बीच चलेगी। उदयपुर से मावली, चदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी होते हुए आगरा कैंट पहुंचेगी। तो बुधवार, शुक्रवार और रविवार वंदे भारत उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी।