
धन्ना तलाई के ड्रेनेज सिस्टम कार्य व सौन्दर्यीकरण के लिए 50 लाख स्वीकृति
धन्ना तलाई के ड्रेनेज सिस्टम कार्य व सौन्दर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपये की और अतिरिक्त राशि की स्वीकृति
सचिन पायलट ने मुकुल वासनिक का आभार जताया
टोंक, dusrikhabar.com: टोंक शहर स्थित धन्ना तलाई के पानी की निकासी के ड्रेनेज सिस्टम तथा सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 50 लाख रूपये की और अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट की अनुशंषा पर राज्य सभा सांसद मुकुल वासनिक ने अपने सांसद कोष से उक्त कार्य की स्वीकृति जारी की है। इससे पहले राजसभा सांसद नीरज डाँगी ने उक्त कार्य के लिए ड़ेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।
Read Also:राजस्थान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पणजी, गोवा में पर्यटन मंत्रियों की बैठक
धन्ना तलाई गंदे तालाब से परेशानियां
गौरतलब है कि वर्षों से धन्ना तलाई गंदे तालाब के रूप में होने से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत् दिनों पायलट द्वारा वहां चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इसका डेªनेज सिस्टम कार्य एवं सौन्दर्यीकरण करवाने की मांग भी उठायी गई थी जिस पर पायलट ने शीघ्र ही कार्य करवाने का आश्वासन दिया था।
उक्त स्वीकृति जारी किये जाने पर सचिन पायलट ने मुकुल वासनिक का आभार व्यक्त किया है।