गहलोत-बघेल कोयला खनन को लेकर एक बार फिर आमने सामने

गहलोत-बघेल कोयला खनन को लेकर एक बार फिर आमने सामने

गहलोत-बघेल #कोयला खनन को लेकर एक बार फिर आमने सामने

#राजस्थान-छत्तीसगढ़ में बढ़ी तकरार

#मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और #छग सीएम #भूपेश बघेल की कोयले पर ठनी

सीएम गहलोत ने अब# सोनिया गांधी से की दखल की मांग

दरअसल राजस्थान को छत्तीसगढ़ में आवंटित हैं कोयले की दो खदानें

राजस्थान में #बिजली बनाने के लिए कोयला आता है छत्तीसगढ़ से

लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार ने खदान से कोयला निकालने पर लगाई रोक

#एन्वायरमेंट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण छग सरकार ने लगाई #कोल खनन पर रोक

इधर राजस्थान के पास नहीं है पर्याप्त कोयले का स्टॉक!

ऐसे में कोयले का खनन रुकने से राजस्थान में बढ़ सकता बिजली #संकट

इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को#पत्र लिखकर की मांग

कोयला खनन की छग से इजाजत को लेकर बात करने की मांग

जानकार सूत्रों ने किया खुलासा

सीएम गहलोत ने पत्र में लिखा यदि सोनिया गांधी नहीं करेंगी #हस्तक्षेप तो

इसके हो सकते हैं बहुत गंभीर परिणाम

गौरतलब है कि गहलोत पूर्व में दिसम्बर 21 में भी लिख चुके हैं सोनिया को इस बारे में पत्र

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com