कांग्रेस ने किया भाजपा नेताओं की कारों पर स्याही फेंक कर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने किया भाजपा नेताओं की कारों पर स्याही फेंक कर विरोध प्रदर्शन

पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट पर राधा मोहन के बयानों का विरोध

भाजपा नेताओं की स्याही फेंक कर यूथ कांग्रेस कर रही विरोध प्रदर्शन

जयपुर और उदयपुर में भाजपा नेताओं की कारों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे

मुर्दाबाद के भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

 

जयपुर, dusrikhabar.com:  भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयानों का विरोध करते हुए यूथ कांग्रेस ने आज जयपुर सहित कई जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया मंगलवार सुबह जयपुर में पीसीसी मुख्यालय के बाहर पुतला जलाया गया।

इसके बाद भाजपा कार्यालय के बार भी यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जहां राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई वहीं शाम लगभग 4 बजे बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे राधा मोहन अग्रवाल के पोस्टर पर स्याही फेंकी।

इधर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता ने भी हाथों में लाठी लेकर बाहर आ गए। ये नजारा देखने लायक था जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में लाठिया देखकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके से भाग निकले।

 

https://x.com/dusrikhabar/status/1828502226928914604

 

उदयपुर में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल का कांग्रेस ने किया विरोध

आपको बता दें कि उदयपुर में भी भाजपा के प्रदेश प्रभारी के बयानों का विरोध जारी रहा और देर शाम महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर मुख्य सड़क पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल की कार पर स्याही फेंक कर विरोध जताया वहीं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और सचिन पायलट को लेकर राधा मोहन द्वारा दिए गए बयानों पर माफी की मांग की। (Demanded apology from Radha Mohan Aggarwal for her statements on Sachin Pilot)

मुर्दाबाद के लगे नारे, दिखाए काले झंडे

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राधा मोहन अग्रवाल को उदयपुर पहुंचने पर काले झंडे भी दिखाए। इस प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राहुल ख़ान, लव चौधरी, यशपाल सिंह, कुंदन सिंह कच्छेर, हर्षवर्धन सिंह केलावत, कुशलेश चौधरी, रोहित पालीवाल, रवि खटिक, शक्ति सिंह झाला, गोपाल जाट, विकास गुर्जर, लव गुर्जर, योगेश पुष्करना सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

क्या कहा था भाजपा प्रदेश प्रभारी ने 

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान टोंक में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने पंडित जवाहर लाल नेहरु और राजीव गांधी  सहित सचिन पायलट पर भी अपने बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि टोंक में हिंदुओं के वोटों का बंटवारा कर सचिन पायलट विधायक बने हैं। इस बात का विरोध मंगलवार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com