
प्रगट भये कान्हा… जय कन्हैयाल लाल की, जयकारों से गूंजे उठे कृष्ण मंदिर
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, प्रगट भये नंदलाला
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय…
हजारों साल बाद बना 5250 साल पुराना नक्षत्र योग
मुख्यमंत्री भजनलाल इस्कॉन मंदिर तो उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची गोविंद देवजी मंदिर
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com: मामा कंस के बहुतेरे अत्याचारों के बाद भी देवकी के अंगना जन्मे कान्हा बारिश और तूफान के बीच सही सलामत अपनी मईया यशोदा के घर पहुंच गए। आज यानी 26 अगस्त को रात ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण धरती पर प्रगट हुए। इसके लिए वे उन्होंने पिता वासुदेव और मां देवकी के घर को चुना।भारत ही नहीं बल्कि श्रीकृष्ण की आस्था से जुड़े विदेशों में स्थित कृष्ण मंदिरों में आज जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज कृष्ण जन्में हैं अब अगले तीन दिन कान्हा के जन्म का उत्सव मनेगा। यानी दुनियाभर के कृष्ण मंदिरों में अगले तीन दिन तक नंदोत्सव का आयोजन होगा।
read also: ब्रह्मलोक और खाटूश्यामजी कॉरिडोर के बाद अब कृष्ण गमन पथ…
आज वाकई बना द्वापर युग जैसा संयोग…!
आपको बता दें ऐसा कहा जाता है कि भगवान कृष्ण, द्वापर युग में भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष में अष्टमी की रात को जन्मे थे और तब नक्षत्रों का गजब संयोग बना था। धर्माधिकारियों की मानें तो आज भी कान्हा के प्रगट होने के समय जैसे नक्षत्रों की स्थिति बनी है। जो कि पृथ्वी के लिए काफी शुभ मानी जा रही है।

चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में जन्मोत्सव की धूम
किस मंदिर में क्या हुआ आयोजन
मथुरा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव में लगभग 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस मौके पर श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को कारागार की तरह सजाया गया। श्रीकृष्ण के जन्म के बाद उन्हें पंचामृत से स्नान कराया गया। जिसके बाद लड्डू, पंजीरी, दूध, दही और पंचामृत का भोग लगाकर सभी भक्तों में प्रसादी वितरण की गई।
read also: गोविंददेवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, आज प्रकट होंगे कान्हा…

जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में जन्मोत्सव के दौरान हुई भव्य आतिशबाजी
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और अक्षयधाम मंदिर से लेकर करौली के मदन मोहनजी मंदिर, खाटूश्याम मंदिर और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। गोविंददेवजी मंदिर और श्रीनाथजी मंदिर मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को 21 तोपों की सलामी दी गई और भव्य आतिशबाजी भी की गई।
read also: कोर्ट के चक्कर में फंस गए तो… पीएम मोदी का कोर्ट पर बड़ा बयान…!

कृष्ण जन्मोत्सव पर उदयपुर के श्रीनाथजी मंदिर में दी गई 21 तोपों की सलामी दी गई।
इधर उदयपुर के जगदीश चौक स्थित जगदीश मंदिर में रात 12 बजे बाद भगवान की आरती की गई और भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। कान्हा के जन्मोत्सव के दौरान रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। आरती के बाद पंचामृत और पंजीरी भोग का भक्तों में वितरण किया गया।
read also: रूस ने यूक्रेन पर दागी 100 मिसाइलें, इधर पीएम मोदी ने लगाया बाइडेन को कॉल

गोविंददेवजी मंदिर में पत्नी संग भजन करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल इस्कॉन मंदिर तो डिप्टी सीएम दिया कुमारी पहुंची गोविंद देवजी
आपको बता दें कि जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर में चल रहे जन्मोत्सव में शरीक हुए। सीएम ने मंदिर में चल रही भजन संध्या में हिस्सा लिया और आराध्यदेव के जन्मोत्सव पर मंजीरे बजाकर भजन मंडली का साथ दिया।

गोविंददेवजी मंदिर पहुंची दिया कुमारी
गौरतलब है कि जन्मोत्सव के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गोविंददेवजी मंदिर पहुंची। दोनों ही राजनेताओं ने भगवान श्री कृष्ण से देश और प्रदेश में खुशहाली का कामना की और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।
read also: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय ने कबूला जुर्म
तेज बारिश और कड़कड़ाती बिजली बता रही है 5250 साल पुराना नक्षत्र योग
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के जन्म के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात करीब दो बजे तक चलता रहा। बारिश की गति इतनी तेज थी कि मिनटों में ही सड़कों पर पानी भर गया और जैसे सही में सड़कों पर नदियां बहने लगीं।
बारिश की बूंदें जिस तेजी से जमीन पर गिर रही हैं साथ ही बिजली के चमकने की आवाज में जो साउंड सुनाई दिया ऐसा लग रहा है कि मानो आज धर्माधिकारियों की कही बात और नक्षत्रों का योग वाकई वही है जो आज से 5250 वर्ष पूर्व श्रीकृष्ण के जन्म के समय बना था।
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भी अगले तीन से पांच घंटों में जयपुर सहित अजमेर, ब्यावर, बांरा, बूंदी, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, झालावाड़, पाली, राजसमंद, झुंझुनूं, करौली और धौलपुर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। (Meteorological Department expressed fear of heavy rain and lightning in the next five hours)