कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और आपके भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 

 दिनांक – 26 अगस्त 2024

 दिन – रविवार

 विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)

 शक संवत – 1945

 अयन – दक्षिणायन

 ऋतु – वर्षा ॠतु 

 मास – भाद्रपद

 पक्ष – कृष्ण

 तिथि – सप्तमी रात्रि 02:19 तक तत्प्श्चात अष्टमी

 नक्षत्र – कृत्तिका सायं 03:55 तक तत्प्श्चात रोहिणी

 योग – व्याघात रात्रि 10:17 तक तत्प्श्चात हर्षण

 राहुकाल – 07:30 – 09:00

 सूर्योदय – 05:56

 सूर्यास्त – 18:49

 दिशाशूल – पूर्व दिशा में

 व्रत पर्व – जन्माष्टमी

Read also: कोर्ट के चक्कर में फंस गए तो… पीएम मोदी का कोर्ट पर बड़ा बयान…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज के दिन संयम से काम लें। व्यापार का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। संकट के समय में दोस्त मददगार साबित होगा। सरकारी कामों में सफलता मिलने की संभावना है। सेहत के मामले दिन कमजोर रहेगा। परिवार में अशांति रह सकती है।  

Read also: आज जन्माष्टमी मना रहा देश, मथुरा सहित देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़ रही भीड़

भाग्यांक 2

– आपको धन की हानि हो सकती है ऐसे में आपको आर्थिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी। बॉस आज खुश होकर प्रमोशन दे सकता है। दांपत्य जीवन में खुशी आएगी। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाने की आवश्यकता होगी। खाने-पीने का ध्यान रखें। 

भाग्यांक 3

– कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया आदि से जुड़े जातकों के लिए दिन चुनौतियों भरा रहेगा। संतान को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की खबरें मिल सकती है। आपकी आधुनिक विचारधारा आपके लिए नए संयोग लाएगी।

भाग्यांक 4

– आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं होगा। सितारे कमजोर हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। आपको परिवार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

Read also: शाहबाज शरीफ ने 8 साल बाद पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का भेजा न्योता, जानिए क्या चाहते हैं शाहबाज ?

भाग्यांक 5

– आज कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता हासिल हो सकती है। लाभ के अच्छे अवसर सृजित हो सकते हैं। सरकारी नौकरी का आवेदन कर सकते हैं। रिश्तेदारों के माध्यम से नौकरी मिल सकती है। प्रेम में असफलता और घर में तनाव रहेगा।  

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– कंप्यूटर से जुड़े जातकों को कार्य की नई दिशा मिलेगी। आज लम्बी यात्रा पर जाने का भी योग है। आपको सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं। आज आपके सभी काम मोबाइल से ही बन जाएंगे। नए दोस्तों से मुलाकात आपके मन को हल्का करेगी। 

Read also: बांग्लादेश में आंदोलन खत्म, बच्चों के मरने की कहानियां रह गईं बाकी..!

भाग्यांक 7

– आज आपके काम में बाधाएं आ सकती हैं। काम होते-होते अधूरे रह सकते हैं। काम बनने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप वैवाहिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं और समय का पूरा आनन्द लेंगे। प्रेम संबंध आज विवाह के रिश्ते में बदल सकते हैं।   

भाग्यांक 8

– संगीत और कला में रुचि आपको प्रसंशा दिलाएगी। पारिवारिक दृष्टि से सब खुश रहेंगे। परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। आवेश में आकर निर्णय न लें। आपकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी है।     

भाग्यांक 9

– सोशल मीडिया में समय व्यतीत होगा। विदेश यात्राएं कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़े किसी नए झमेले में पड़ सकते हैं। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। रूके हुये कार्य फिर गति पकड़ेंगे।

Read also: अंधेरे में ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर, गुजरात जा रही 25लाख की अवैध शराब जब्त…!

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com