केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उदयपुर दौरे पर, ग्रामीण बैंकों की ली समीक्षा बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उदयपुर दौरे पर, ग्रामीण बैंकों की ली समीक्षा बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की ली समीक्षा बैठक

नाथद्वारा जाकर श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन का भी है कार्यक्रम

एमएसएमई क्लस्टर चर्चा में सीतारमण ने कहा- बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए ग्राउंड जीरो पर करेंगे संवाद

 

उदयपुर, dusrikhabar.com: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंची। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले होटल लीला पैलेस में पश्चिम-मध्य के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक ली और इसके बाद दोपहर को एयरपोर्ट रोड स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यशाला में भी शरीक हुईं। 

Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

इससे पहले वित्त मंत्री का उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर प्रशासनिक एवं बैंकिंग अधिकारियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछोला झील स्थित होटल लीला पैलेस पहुंची। जहां उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने पर चर्चा की। वित्त मंत्री ने कहा बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए ग्राउंड जीरो पर संवाद करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ देने के लिए बैंक के अधिकारी समन्वय से कार्य निष्पादित करें। (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Udaipur visit, took review meeting of rural banks, Jitan Ram Manjhi was also present in the dialogue program organized at Marble Bhawan)

 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक को संबोधित करती वित्तमंत्री सीतारमण

Read also:खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर के लिए बनाएं उत्कृष्ट डीपीआर: दिया कुमारी

होटल लीला में आयोजित बैठक में वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव एम नागराजू, अपर सचिव एमपी तंगीराला सहित नाबार्ड के चेयरमैन के बी शॉ, आरबीआई के कार्यपालक निदेशक जयंत कुमार दास, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवदत्त चाँद, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक निधू सक्सेना, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने अपने-अपने बैंकों की प्रगति रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने प्रस्तुत की।

केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक में नाबार्ड, सिडबी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ इंडिया के नौ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों के साथ ही पश्चिम मध्य क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक के अध्यक्षों ने भाग लेकर अपने-अपने बैंकों की प्रगति रिपोर्ट और आगामी कार्ययोजना से वित्त मंत्री को अवगत कराया।

Read also:“नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

बजट जनता के लिए इसलिए उनसे संवाद का विशेष महत्व: निर्मला सीतारमण

होटल लीला में बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गुरुवार शाम को उदयपुर के सुखेर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मार्बल भवन में एमएसएमई मार्बल कलस्टर इकाइयों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने उदयपुर और मेवाड़ के सहयोग को लेकर कहा कि भारत की संस्कृति और समृद्धि में मेवाड़ का योगदान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बजट घोषणाओं को लागू करने में ग्राउंड जीरो पर हितधारकों से बातचीत जरूरी है। क्योंकि बजट जनता के लिए ही होता है, इसलिए उनसे संवाद का विशेष महत्व है। 

Read also: एक सेठ सब देता है, जो चाहिए, कौन है वो…!

 

Read also: 

 

मांझी बोले- भारत जल्द बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

उदयपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देशभर में ऐसे संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने की दिशा में केंद्र सरकार का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि देश से  बेरोजगारी दूर करने में MSME का बड़ा योगदान रहा है। सूक्ष्म और लघु उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है इसका योगदान देश की अर्थव्यवस्था में 30 प्रतिशत है और देश के लगभग 20 करोड़ जनता को रोजगार प्रदान करता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com