कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और आपके भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 21 अगस्त 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया सायं 05:06 तक तत्प्श्चात तृतीया
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रात्रि 12:33 तक तत्प्श्चात उत्तर भाद्रपद
योग – सुकर्मा श्राम 05:01 तक तत्प्श्चात धृति
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:54
सूर्यास्त – 18:54
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –
Read also:21अगस्त को भारत बंद, जयपुर सहित 5जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद… सु्प्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज किसी प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं। बदलाव को स्वीकार करें और नए अवसरों का मजा लें। दिल के मामले समय अभी पेचीदा साबित हो सकता है।
Read also:नम आंखों के साथ देवराज का अंतिम संस्कार, पिता-भाई ने दी मुखाग्नि…
भाग्यांक 2
– वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। किसी नए काम की शुरुआत में अभी सावधानी बरतें।
भाग्यांक 3
– नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई जोखिम उठाने से बचना होगा। किसी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है।
भाग्यांक 4
– कार्यक्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है। अचानक मिले अच्छे भाग्य का आनंद लें। जल्द ही एक नए करियर का अवसर पैदा होगा।
Read also:विनय भल्ला बने स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के चेयरमैन
भाग्यांक 5
– आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। अचानक कहीं भ्रमण का कार्यक्रम बन सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– परिजनों या पत्नी से मतभेद हो सकता है। परन्तु करियर एवं व्यक्तिगत जीवन में अहम को न आने दें। मानसिक दबाव से उभरने का प्रयास करेंगे।
Read also: महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्ची का यौन शोषण…
भाग्यांक 7
– अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, वर्ना पेट की तकलीफ अस्पताल के चक्कर कटवा सकती है। सफलता पाने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग सही दिशा में करें।
भाग्यांक 8
– प्रेम-संबंध में लिए चली आ रही नाराजगी आज के दिन खत्म हो सकती है। परिवार में कुछ समस्या आने के कारण आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।
Read also: सोने के भावों ने मारी लंबी छलांग, एक ही दिन में एक महीने का रिकॉर्ड तोड़ा...
भाग्यांक 9
– आज बुद्धि-विवेक से लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। आपके दिए गए सुझावों का परिवार में स्वागत होगा। किसी नए काम की योजना बनाएंगे।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।