
सीएम भजनलाल के वीरांगनाओं, बच्चियों और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बांधी राखी
रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल के आवास पर बहनों का जमावड़ा
प्रदेश की बच्चियों, शहीदों की वीरांगनाओं और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बांधी राखी
वीरांगनाओं से सीएम ने कहा- मैं आपका भाई, वीरांगना बहनों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर।
वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा – वीरांगनाओं का सम्मान ऐतिहासिक पहल
जयपुर, dusrikhabar.com:रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर रविवार को वीरांगनाओं और सोमवार को प्रदेशभर से आई बच्चियों ने सीएम की कलई पर रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने रविवार को उनके आवास पर पहुंची सभी वीरांगनाओं को शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं तोहफे देकर शुभकामनाएं दी।

वीरांगना से राखी बंधवाते सीएम भजनलाल शर्मा
वीरांगना बहनों को हर संभव मदद के लिए हूं तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपका भाई हूं और वीरांगना बहनों की हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रक्षाबंधन के पर्व पर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिएRe उनके द्वार पर पहुंची है। इसके तहत प्रदेशभर की लगभग 1 हजार 500 वीरांगनाओं को सम्मान स्वरूप रक्षाबंधन के अवसर पर 2100 रुपये, मिठाई, श्रीफल और शॉल प्रदान किए जा रहे हैं।

वीरांगना बहनों से राखी बंधवाते सीएम भजनलाल शर्मा
वीरांगनाओं के सम्मान की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री ने सहृदयता के साथ सभी वीरांगनाओं से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बुजुर्ग वीरांगना दरियाव कंवर के समीप स्वयं पहुंचकर रक्षासूत्र बंधवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी उपखण्ड स्तर पर प्रतिमाह नियमित रूप से वीरांगनाओं की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वीरांगना निशा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर वीरांगनाओं के सम्मान की ऐतिहासिक पहल की गई है। मरुधर कंवर ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप ही हमारे भाई हैं। उन्होंने राज्य सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया।

सीएम आवास पर शहीदों की वीरांगनाओं के साथ सीएम भजनलाल
ये वीरांगनाएं पहुंची सीएम आवास
इस अवसर पर वीरांगना प्रगति माथुर पत्नी शहीद मेजर आलोक माथुर, श्रेया चौधरी पत्नी शहीद मेजर विकास भाम्भू, कृष्णा कंवर पत्नी शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह, उषा शेखावत पत्नी शहीद नायक राजीव सिंह शेखावत, पिंकी देवी पत्नी शहीद हवलदार दाता राम, संतोष कंवर पत्नी शहीद नायक आनंद सिंह, मन्जू पत्नी शहीद नायक सांवरमल भामू, सम्पत कंवर पत्नी शहीद राइफलमैन प्रहलाद सिंह शेखावत, मरूधर कंवर पत्नी शहीद हवलदार नन्द सिंह, दरियाव कंवर पत्नी शहीद भंवर सिंह, विष्णु कंवर पत्नी शहीद किशन सिंह एवं निशा पत्नी शहीद कैप्टन प्रमोद लाल यादव ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधा।

बच्चियों ने बांधी सीएम भजनलाल शर्मा को राखी
Read also: अयोध्या में सेना की जमीन पर बिल्डरों का कब्जा, कैसे
मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षा बंधन पर बहनों और छात्राओं ने बांधा रक्षासूत्र
मुख्यमंत्री आवास पर भजनलाल शर्मा ने सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आई बहनों और छात्राओं से राखी बंधवाई। बहनों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है। यह हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है।

सीएम आवास पर पहुंची छात्राओं से राखी बंधवाते सीएम भजनलाल शर्मा
Read also: शेयर बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 80,700 के ऊपर खुला
महिलाएं हमारे परिवार और समाज की नींव
उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे परिवार और समाज की नींव हैं। बहन जब भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है, तब हर कठिनाई से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। शर्मा ने कहा कि वह सदैव बहनों की सुरक्षा और सम्मान के लिए तत्पर हैं एवं उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध भी है। मुख्यमंत्री आवास पर आई बहनों और छात्राओं ने भावपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने सभी से स्नेहिल मुलाकात की और रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बांधी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी
Read also: लाल किले से किसने की ग्रीन जॉब्स की बात, आखिर क्या है इस बात की अहमियत
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बांधी सीएम भजनलाल को राखी
रक्षाबंधन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी सीएम भजनलाल शर्मा के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर पहुंची। दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दिया कुमारी से रक्षा सूत्र बंधवाकर उनका मुंह मीठा करवाया और उपहार दिया।
TAGS @BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@KumariDiya@narendramodi#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#RajasthanNews#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhabrave womenbreaking newsDIPR rajasthanias associationIPS associationRajasthan politicsrakcha bandhanrakhiTrendingnews
