
पिंक सिटी प्रेस क्लब में अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
जयपुर, dusrikhabar.com: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर पिंक सिटी प्रेस क्लब में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने झंडारोहण किया। उन्होंने संबोधन में क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता दिवस को गौरव और एकजुटता का प्रतीक बताया।
read also: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने, कहां किया ध्वजारोहण?
क्लब महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने समारोह के बारे में बताया कि स्वतंत्रता के 77 साल पूरे होने पर और 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा ने भी सभा को संबोधित किया। छाबड़ा ने क्लब कर्मचारियों को सम्मानित किया और स्वतंत्रता संग्राम की महत्ता पर जोर दिया।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव हरीश गुप्ता, श्याम सुंदर शर्मा, मुकेश चौधरी, कानाराम कड़वा, नरेंद्र सर्वोदय, क्लब कोषाध्यक्ष प्रसाद गिरिराज गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, ओमवीर भार्गव, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, संजय गौतम, और शालिनी श्रीवास्तव सहित युवा और वरिष्ठ पत्रकार और कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
