
78वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने, कहां किया ध्वजारोहण?
स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर देश और प्रदेशभर में समारोह पूर्वक मनाया गया 15 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा और मदन राठौड़ ने किया ध्वजारोहण
राजस्थान के विभिन्न सरकारी महकमों के विभागाध्यक्षों ने भी किया ध्वजारोहण
दिल्ली/जयपुर, dusrikhabar.com: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लगतार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर गुरुवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 11वीं बार ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे लंबा संबोधन दिया। पीएम मोदी ने 98 मिनट तक लगातार देशवासियों को संबोधित किया। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ही 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 96 मिनट का भाषण दिया था और इस बार 98 मिनट का भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

राजस्थान में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। हालांकि राजधानी जयपुरी और आसपास के इलाकों में बारिश के प्रभाव के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुछ खलल जरूर पड़ा लेकिन प्रदेशभर में शांति-सौहार्द्र और हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त समारोह मनाया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले सिविल लाइन्स आवास पर सुबह 7.30 बजे ध्वजरोहण किया उसके बाद बड़ी चौपड़ पहुंचकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा के साथ ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंतत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद अमर जवान ज्योति पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले शहीद सिपाहियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर पुष्पांजलि दी। यहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस स्टेडियम पहुंचकर राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया।

इधर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दौसा पहुंचकर पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को आजादी के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थित रही।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

जिला कलेक्ट्रेट में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश नवल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने अतिथियों से मुलाकात की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि 15 अगस्त को संभागीय आयुक्त आरुषि अजय मलिक का जन्मदिन भी था जिसके कारण दिनभर आरुषि मलिक को दिनभर बधाइयां मिलने का दौर जारी रहा।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय पर निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। गुहा ने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी, कार्यकारी निदेशक (विधि) विजय कुमारी जैन सहित निगम प्रबंधक-उपप्रबंधक, केन्द्रीय बस स्टैण्ड व जयपुर आगारों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओ पी बुनकर द्वारा जयपुर स्थित निदेशालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। निदेशक बुनकर द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सराहनीय सेवाओं के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जलदाय भवन में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रमुख शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शासन सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एएमएस मोबाइल ऐप पर राज्य एवं संभाग में प्रथम रहने वाले, जल जीवन मिशन में, पेयजल व्यवस्था कार्यालय कार्य एवं विभागीय परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर 76 कार्मिकों को सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को जयपुर स्थित पर्यटन मुख्यालय भवन परिसर में पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के मौके पर पर्यटन विभाग के तमाम आला अफसर मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद समारोह में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा कराया।
Updating….
