सबके विकास के लिए हमारा एक ध्येय होना चाहिए-मनीष तोषनीवाल

सबके विकास के लिए हमारा एक ध्येय होना चाहिए-मनीष तोषनीवाल

जे.के. सीमेंट वर्क्स में उल्लासपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने ली परेड की सलामी

जे.के. सीमेंट की निम्बाहेड़ा-मांगरोल इकाइयों में समारोह पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

निंबाहेड़ा, dusrikhabar.com: जे.के. सीमेंट के निंबाहेड़ा और मांगरोल इकाइयों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। दोनों इकाइयों में यह समारोह यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। निंबाहेड़ा इकाई में मनीष तोषनीवाल और मांगरोल इकाई में टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

read also: मामे खान के वंदे मातरम् और मां तुझे सलाम पर झूमा ऑडिटोरियम…!

 

जेके सीमेंट यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल

तोषनीवाल ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि मनीष तोषनीवाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज पूरा देश एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस पावन दिन को हासिल करने के लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि के कारण आज हमारा लोकतंत्र सशक्त और सजीव है। देश, प्रदेश और उद्योग के विकास के लिए हमारा लक्ष्य एक होना चाहिए और सभी को मिलकर राष्ट्र की मजबूती के साथ-साथ उद्योग की प्रगति के लिए एकजुट प्रयास करना चाहिए।”

जेके सीमेंट 15 अगस्त समारोह में मौजूद अतिथि

 

read also: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी निवास पर किया ध्वजारोहण

 

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद सुरक्षा बलों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसे यूनिट हेड ने सलामी दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा प्रहरियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया।

जेके सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारी-सहयोगी रहे मौजूद

समारोह में जे.के. सीमेंट के कमर्शियल हेड अजय गर्ग, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, माइनिंग हेड यतेंद्र शर्मा, सिक्योरिटी हेड धनंजय कुमार, श्रमिक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह, महामंत्री दिनेश राव समेत सभी विभागों के प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी, कैलाश नगरवासी और अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव पानेरी ने किया।

 

read also: दूसरी खबर की ओर से स्वतंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं

जेके सीमेंट टेक्निकल हैड, मुरली मनोहर लढ्ढा

मांगरोल इकाई में भी हुआ ध्वजारोहण

इसी प्रकार, जे.के. सीमेंट वर्क्स मांगरोल (J.K. Cement Works Mangrol) में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया और देश की प्रगति में जे.के. सीमेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

read also: उत्तराखंड में नर्स से रेप, लूट फिर हत्या, कोलकाता कांड दोहराया…!

 

इस समारोह का सफल संचालन शैलेंद्र दशोरा ने किया। कार्यक्रम में दीपक सोनी, सोमेश गौड़, शांति लाल जैन, विकेश जैन, विशाल लड्ढा, अमित सिंह समेत कई कर्मचारी और सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com