कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या से चिकित्सकों में भारी रोष

कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या से चिकित्सकों में भारी रोष

सेवारत चिकित्सकों ने बुधवार को किया काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन

विरोध किया पूरा लेकिन मरीजों को नहीं होने दी किसी भी प्रकार की परेशानी

जयपुर,dusrikhabar.com: कोलकाता में 8 अगस्त को रेजिडेंट डॉक्टर से दरिंदगी और निर्मम हत्या से पूरे देश का चिकित्सक समुदाय स्तब्ध और आक्रोशित हैं। देश भर में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर सहित पूरे राजस्थान में  डॉक्टर्स विरोध जता रहे हैं और देशभर में बड़े आंदोनल की तैयारी में भी हैं।

 

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी के अनुसार कि इसी क्रम में राज्य के सेवारत चिकित्सक संघटन अरिस्दा की राज्य स्तरीय कोर कमेटी के निर्णय अनुसार आज 14 अगस्त को राजस्थान के समस्त राजकीय सेवारत चिकित्सकों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

read also: राजस्थान के डॉक्टर्स बुधवार को कोलकाता रेप-मर्डर मामले में करेंगे विरोध

अरिस्दा की प्रवक्ता डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि राजधानी जयपुर सहित झालावाड़ से गंगानगर, धौलपुर से जैसलमेर तक प्रदेश के सभी 50 ज़िलों के सभी सेवारत चिकित्सकों ने आज अपने अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताया। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस कारण यह विरोध प्रदर्शन प्रतीकात्मक रूप से काली पट्टी तक ही रहा, समस्त ओपीडी, आईपीडी सेवाएं सुचारू रखी गई।

read also:राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

 

अध्यक्ष डॉ चौधरी ने कहा कि देश में किसी भी बेटी के साथ ऐसी बर्बरता अस्वीकार्य है और देश भर में चिकित्सकों की सुरक्षा के मामले में सरकार को संज्ञान लेते हुए इस बारे में तत्काल कड़ा क़ानून पूरे देश में लागू करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो तथा चिकित्सक सुरक्षित माहौल में अपना चिकित्सकीय कार्य कर सकें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com