जोधपुर में 1000 करोड़ की लागत होगा सड़क तंत्र मजबूत- दिया कुमारी

जोधपुर में 1000 करोड़ की लागत होगा सड़क तंत्र मजबूत- दिया कुमारी

दिया कुमारी ने ली PHED-पर्यटन-महिला बाल विकास की बैठक

सड़क और आधारभूत सेक्टर में राजस्थान देश का नंबर वन स्टेट बनेगा- दिया कुमारी

PHED प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता, निदेशक ICDS ओपी बुनकर, ICDS प्रमुख सचिव मोहनलाल यादव, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा रहे मौजूद

 

जोधपुर, dusrikhabar.com: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जिले से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जोधपुर में इन विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं, नए प्रोजेक्टों, पहले से चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

read also:जोधपुर में तिरंगा यात्रा-वीर दुर्गादास की मूर्ति अनावरण में उमड़े लोग

दिया कुमारी ने कहा है कि आधारभूत संरचना विशेषकर सड़क नेटवर्क के मामले में प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य का बनाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश के कोने कोने में मज़बूत सड़क नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024 -25 में जोधपुर संभाग प्रथम में विभिन्न सड़क एवं अन्य आधारभूत विकास कार्यों के लिए 929.14 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं । इस राशि से क्षेत्र में 54 विकास कार्य करवाए जाएंगे।

प्रमुख सचिव PHED प्रवीण गुप्ता ने किया दिया कुमारी का स्वागत

 

read also: राजस्थान के डॉक्टर्स बुधवार को कोलकाता रेप-मर्डर मामले में करेंगे विरोध

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त राशि से विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण,तहसील/ पंचायत मुख्यालय को दो लेन सड़क से जोड़ने, बिपर जोय तूफ़ान से क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत ,अटल पथ निर्माण, डब्ल्यूडीएफसी स्टेशन को दो लेन से जोड़ने तथा विभिन्न प्रमुख नदियों पर हाई लेवल ब्रिज बनाने सहित कुल 54 कार्य करवाए जाएँगे।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पाँच करोड़ रुपय के सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा के क्रम में 112.95 करोड़ लागत के 230 कामों की निविदाएँ आमंत्रित कर कार्य आदेश जारी कर दिए गए है। इन्हें समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

read also: “हर घर तिरंगा” थीम पर पर्यटन विभाग की अनूठी पहल, मामे खां बिखेरेंगे सुरों के रंग

इस मौके पर जोधपुर शहर विधायक  अतुल भंसाली, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, शेरगढ़ विधायक  बाबू सिंह राठौड़, सूरसागर जोधपुर विधायक देवेंद्र जोशी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता, निदेशक आईसीडीएस ओ.पी. बुनकर, सचिव आईसीडीएस डॉ. मोहनलाल यादव, निदेशक पर्यटन डॉ. रश्मि शर्मा, कलेक्टर गौरव अग्रवाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

read also: राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com