कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic Panchang)और आपका भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 14 अगस्त 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – नवमी प्रातः 10:23 तक तत्प्श्चात दशमी
नक्षत्र – अनुराधा दोपहर 12:13 तक तत्प्श्चात ज्येष्ठा
योग – इंद्र सायं 04:06 तक तत्प्श्चात वैधृति
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:50
सूर्यास्त – 19:01
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

Read also: राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कारोबार में कुछ महत्वपूर्ण व ठोस निर्णय आगे की दिशा व दशा बदलेंगे। आप अपनी इच्छा व रुचि के अनुसार काम करेंगे। आमदनी बढ़ेगी और खर्चा भी बढ़ेगा। परिवार के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं।

Read also: तिरंगा यात्रा में दिया कुमारी का बड़ा संदेश, किसने की लोगों से अपील…?

भाग्यांक 2

– व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी, तरक्की के अवसर पैदा होंगे। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा जा सकता है। बुजुर्गों के साथ समय बिताएंगे। प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी। भाईयों से मधुर संबंध रहेगा।

भाग्यांक 3

– मेहनत और परिश्रम से आप सफलता हासिल कर लेंगे। अगर आप तकनीक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि विषय को लेकर प्रयासरत हैं, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। पारिवारिक जीवन व प्रेम-संबंधों में तालमेल बनाना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।

भाग्यांक 4

– मित्रों की सहायता से आर्थिक कार्य आसानी से बन जाएंगे। अचानक लाभ की प्राप्ति होगी। आज का दिन संतोषकारी रहेगा। सुख-सुविधाओं पर धन खर्च होगा। पेट सम्बन्धी शिकायतें हो सकती हैं और बीमारी की भी आशंका है।

Read also: 15 अगस्त को 8 फिल्में हो रही हैं रिलीज…

भाग्यांक 5

– रोजगार संबंधी समस्या समाप्त होगी। परिवार में सुख और शांति रहेगी। हो सकता है कि नौकरी-पेशा व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़े। शत्रु व विरोधी सक्रिय रहेंगे। शादी-विवाह एवं पार्टी समारोह में शरीक हो सकते हैं।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– आज आपको कड़ी चुनौती या प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। आप अपने व्यवसाय व काम पर अगर गम्भीरता से ध्यान देंगे, तो लाभ का रास्ता खुलेगा। प्रेमी से मिलना संभव होगा। छात्रों को विद्या में सफलता मिलेगी।

Read also: महेश भट्ट ने झूठी खबर फैलाई, पूजा संग ब्रेकअप को लेकर बोले रणवीर

भाग्यांक 7

– इंटरव्यू काल आ सकता है। व्यापार में की गई गलती या चूक का खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य कई बार खराब हो सकता है। कार्यक्षमता व कार्यकुशलता में कमी आएगी। आत्मविश्वास व मनोबल को ऊंचा रखें। पति-पत्नी में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा।

भाग्यांक 8

– आज आपके लिए हल्की सी लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना हरकत आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती है। बॉस व वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट नहीं होंगे। परिवार में कलह हो सकता है। विवाद न बढ़ाएं।

भाग्यांक 9

– आर्थिक क्षेत्र में शानदार उपलब्धि प्राप्त होगी। बातचीत व विवेक से आप अपना कोई भी हल निकाल ही लेंगे। दैनिक उपयोग की कोई भी वस्तु आप खरीद सकते हैं। प्रेम-प्रसंगों में अपमान एवं बदनामी मिल सकती है।

Read also: डॉक्टर रेप-मर्डर केस कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI  को सौंपा, जानिए  अब क्या?

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com