राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर फहराया जाएगा तिरंगाः- मदन राठौड़

‘‘घर-घर तिरंगा अभियान‘‘ का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव लानाः- मदन राठौड़
भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी ‘‘विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस‘‘

जयपुर, dusrikhabar.com:  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “घर-घर तिरंगा अभियान” और “विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस” पर प्रेसवार्ता को लेकर प्रेसवार्ता की। मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘घर-घर तिरंगा‘‘ फहराने की गौरवमयी अपील की है। इसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है।

read also:तिरंगा यात्रा में दिया कुमारी का बड़ा संदेश, किसने की लोगों से अपील…?

 

वीडियो बनाने की जगह लोग बहादुरी से एक-दूसरे की मदद करें-राठौड़

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नागौर में बाइक के पीछे बांधकर महिला को घसीटने की वारदात को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों मानवता का अपना धर्म निभाना चाहिए और लोगों की ऐसे घटनाक्रमों के समय बिना डरे मदद करने को आगे आना चाहिए।

read also:पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के लिए सभी को साथ लेकर चलें: दिया कुमारी

 

थाने जाकर आपके मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एक पत्रकार के मानसरोवर थाने में एक फौजी के साथ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार और उसके बाद मंत्री द्वारा पुलिसकर्मियों को धमकाना क्या जायज है, सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अनभिज्ञता जताई। दरअसल भाजपा के एक मंत्री द्वारा पुलिस थाने में जाकर फौजी से मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों को धमकाने की बात सामने आई है, पत्रकारों के सवाल के जवाब में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मैं इस घटनाक्रम की जानकारी लेकर ही आपको कुछ बता पाऊंगा। आखिर ये कहां तक सत्य है कि प्रदेशाध्यक्ष को अपने ही मंत्री और पुलिस की हरकतों का पता न हो वो भी तब जब ये पूरा मामला बवाल बना हुआ है।

 

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

किरोड़ी मीणा की नाजागी पर बोले राठौड़ “मैं सबको साथ रखूंगा”

प्रदेश में तेज बारिश के प्रकोप से हर कोई जब त्रस्त है ऐसे में आपदा और प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा विभाग से बेखबर अपनी अलग ही राजनीति करने में जुटे हैं। पत्रकारों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से पूछा कि क्या किरोड़ी मीणा मंत्री हैं और हैं तो वे इस आपदा प्रबंधन में सक्रिय क्यों नजर नहीं आ रहे हैं। इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे सरकार में अभी भी मंत्री ही हैं और वे खुद आपदा प्रबंधन के लिए मौके पर भी जा रहे हैं। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़

अपने सोशल मीडिया पर मंत्री किरोड़ी मीणा ने सुबह ही कैबिनेट मंत्री लिखा और फिर कुछ देर बाद ही उसे हटा दिया क्यों?  इस सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा “किरोड़ी लाल मीणा भापजा सरकार में मंत्री ही हैं सोशल मीडिया को लेकर मैं क्या कहूं”। एक पत्रकार के सवाल कि भाजपा में  “All IS NOT WELL” के जवाब में मदन राठौड़ ने कहा सब ठीक चल रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सब एक हैं और मैं सबको एक रखूंगा।

 

read also: कोलकाता डॉक्टर रेप,मर्डर कांड, मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारियों का हंगामा

 

प्रेसवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रमोद वशिष्ठ

14 अगस्त को भाजपा मनाएगी विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त आजादी का महापर्व के तौर पर मनाया जा रहा है। देश के 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव के इस पर्व को तिरंगा अभियान से जोड़कर दोगुना करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। मदन राठौड ने कहा कि दूसरी ओर 14 अगस्त को भाजपा विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाएगी। 14 अगस्त 1947 को लाखों लोग इधर से उधर हो गए, घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं। यह दर्द विभाजन का था। ऐसे में भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं था। इसी दर्द को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान किया था।

 

read also: भारत को बांग्लादेश के मंत्री ने दी धमकी, भारत दखल देगा तो, दोस्ती टूटेग

“आजादी आई आधी रात” 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ‘‘आजादी आई आधी रात‘‘ पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि 1947 के उस क्षण को यादकर आज भी लोगों की रूह काप जाती है। एक ओर आजादी की खुशी थी तो दूसरी ओर आजादी के बाद हुए विभाजन का दुःख भी था। कांग्रेसी नेताओं ने देश को धर्म के नाम पर विभाजित करने का काम किया। अब एक बार फिर से विपक्षी ताकतें देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है लेकिन हम सब एकजुट है। इस दौरान मंच पर तिरंगा अभियान के संयोजक एवं पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com