
जयपुर जिले में 13 अगस्त को भी रहेगी स्कूलों में छुट्टी
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिला शिक्षाधिकारी को दिए छुट्टी करने के आदेश
जयपुर। जिला कलेक्टर ने एक बार फिर भारी बारिश के चलते जयपुर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा को आदेश जारी कर स्कूलों में छुट्टी की पालना के निर्देश दिए हैं। There will be holiday in schools in Jaipur on 13th August also due to heavy rain alert.
आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से जयपुर शहर में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते सड़कों पर पानी भर रहा है और वाहनों को या तो जाम में फंसना पड़ रहा है या इंजन में पानी घुसने से वाहन सड़कों पर ही बंद हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। On Tuesday also, the Meteorological Department has issued an alert of heavy rain in many districts including Jaipur.