
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने उतरेंगी छोटी बहू अपर्णा !
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने उतरेंगी छोटी बहू अपर्णा !
करहल से भाजपा की प्रत्याशी हो सकतीं अखिलेश की छोटी बहू अपर्णा
शायद इसीलिए अपर्णा यादव ने ज्वॉइन की भाजपा
भाजपा की सोच से प्रभावित होकर सपा छोड़ हाल में अपर्णा शामिल हुई हैं भाजपा में
जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर
भाजपा अपर्णा यादव को बना सकती है अखिलेश के खिलाफ हथियार
करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव ने किया है चुनाव लड़ने का ऐलान
ऐसे में भाजपा अखिलेश की छोटी बहू को उतार सकती उनके सामने मैदान में
हालांकि अपर्णा के लिए यह राह नहीं होगी आसान
क्योंकि सपा के अखिलेश का दबदबा है करहल विधानसभा सीट पर
ऐसे में करहल सीट से उन्हें चुनौती देना नहीं होगा आसान
भाजपा ने अभी तक नहीं की है इस विस सीट से प्रत्याशी की घोषणा
इस बीच आज करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं अखिलेश
करहल से अपर्णा को प्रत्याशी बना भाजपा बना सकती माहौल
सपा प्रमुख के परिवार में आपसी फूट का बना सकती माहौल
ऐसे में अपर्णा यादव ने दिया बयान, कहा-
पार्टी जहां से भी टिकट देगी मैं चुनाव लडूंगी
पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसका मैं पालन करूंगी
फोटो साभार सोशल मीडिया