
डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को 1.25 लाख की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप
उदयपुर चिकित्सा विभाग में ACB का बड़ा ट्रैप
संयुक्त निदेशक डॉ जुल्फिकार अहमद काजी 1.25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
उदयपुर के एक IVF सेंटर पर कार्रवाई को दबाने की एवज में मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत
उदयपुर, dusrikhabar.com, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए PCPNDT अधिनियम के तहत सोनोग्राफी मशीन सील नहीं करने, सीज किए हुए दस्तावेजों को पुन लौटाने और सेंटर पर भविष्य में कार्रवाई न करने के बदले डॉ जुल्फिकार ने रिश्वत मांगी थी। (ACB had demanded a bribe of Rs 1.5 lakh from an IVF center in Udaipur, ACB caught Dr Zulfikar, the appropriate authority joint director of PCPNDT in the medical department, red handed.)
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
डेढ़ लाख रुपए की मांगी थी रिशवत
उदयपुर शहर में ACB के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि डॉ जुल्फिकार उनके अस्पताल से अस्पताल पर कार्रवाई न करने की एवज में उनसे डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहे हैं। पहले एसीबी ने मामले को सत्यापित करवाया और मामला सही पाए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में रविवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। आपको बता दें कि एसीबी मामले में अभी जांच और पूछताछ कर रही है। आरोपी डॉ जुल्फिकार के ठिकानों से और भी मामले उजागर होने की उम्मीद है।
Read also: बारिश में पर्यटकों से “गुलजार” गुलाबी नगरी, जयपुर…
अवॉर्ड विनर हैं डॉ जुल्फिकार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर आसीन डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को राज्य सरकार पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कई कार्रवाईयों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी कर चुकी है। डॉ जुल्फिकार के पास भ्रूण लिंग की जांच नहीं करने सहित अन्य संबंधित नियमों की पालना को लेकर निजी अस्पतालों, आईवीएफ सेंटर्स पर निगरानी रखने, जांच करने और नियमों की पालना नहीं करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई करने के अधिकार सुरक्षित हैं।