
बारिश में पर्यटकों से “गुलजार” गुलाबी नगरी, जयपुर…
गुलाबी नगरी में मानसून पर्यटन…
शनिवार और रविवार को जयपुर में उमड़े पर्यटक
हवामहल, जलमहल, आमेर, जंतर मंतर, जयगढ़, नाहरगढ़ में हाथी-लॉयन सफारी, झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों की हुजूम
जयपुर,dusrikhabar.com. पिछले चार दिनों से राजधानी और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को पर्यटकों का जयपुर में हुजूम उमड़ता नजर आया। जयपुर के लगभग सभी पर्यटक स्थलों आमेर, नाहरगढ़, जल महल, हवा महल, जंतर-मंतर सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ नजर आई। जयपुर में पिछले दो दिनों से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है जिसके चलते पर्यटकों में वाइल्डलाइफ सफारी का भी क्रेज नजर आया। हरे भरे जंगल और उनमें वन्यजीवों के खुले में घूमते देखने का आनंद लेने के लिए शनिवार और रविवार को लेपर्ड, लॉयन और हाथी सफारी करने सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे।
प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारते नजर आए पर्यटक
आपको बता दें कि बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों की पसंद माना जाता है, रविवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की सुबह शानदार आवक रही लेकिन लगातार तेज बारिश ने इस क्रम को तोड़ दिया। वहीं छुट्टी होने के कारण जयपुर के स्थानीय लोग भी नाहरगढ़ के पहाड़ और वादियों में प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारते नजर आए। इसके साथ ही झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में भी पर्यटकों की अच्छी आवक रही। पर्यटन विभागीय सूत्रों की मानें तो जयपुर में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर आज करीब 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन तेज बारिश के कारण पर्यटकों की संख्या उम्मीद के अनुसार नहीं पहुंच पाई।
पिकनिक और गोठों को समर्पित रहा रविवार
हालांकि दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा जिसके कारण शहर की कई सड़कों और इलाकों में पानी भर गया, वहीं शहर की कई सड़कें दरिया बन गईं लेकिन गुलाबी नगरी को निहारने वाले पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आई। इधर बारिश के चलते शहर के आसपास के पिकनिक स्थलों पर लोग अपने परिवार के साथ मौसम का मजा लेने पहुंचे। पिकनिक स्थलों पर जयपुरराइट्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ गोठ के आयोजन करते नजर आए, बारिश के मौसम में कच्ची रसोई यानि दाल-बाटी चूरमे का अपना अनोखा स्वाद आता है। राजस्थानियों के लिए बारिश के मौसम में ये सबसे पसंदीदा भोजन में से एक होता है।
जयपुर के बांधों पर पहुंचे जयपुरराइट्स
रविवार को बारिश से शहर के आसपास के इलाकों में बने बांध और एनीकट अपने पूरे सुरूर पर नजर आए। लोगों में पानी के झरनों को देखने का क्रेज नजर आया। जयपुर के छापरवाड़ा, टोरडी, कानोता, सांभर रामगढ़, खो नागोरियान झरना, आमेर सागर और हथिनी कुंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ‘मानसून में पानी के झरनों और बांधों को निहारने का अलग ही आनंद है। उसके ऊपर से बारिश से रेगिस्तानी और चट्टानी इलाकों में हरियाली भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। जयपुर में पर्यटक स्थलों के आसपास के दुकानदारों के लिए शनिवार और रविवार बेहद खास रहा। यहां आने वाले पर्यटकों से चाय-पकौड़ी, नाश्ता, देशी पकवान, भुट्टे और फास्ट फूड का भी पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
भारी बारिश के कारण वाइल्डलाइफ सफारी पर अगले 7 दिनों तक रोक
जयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण वन्यजीवों और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्दे नजर वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने आगामी 7 दिनों तक प्रदेश में किसी भी जगह वाइल्डलाइफ सफारी पर रोक लगा दी है। सोमवार 12 अगस्त से आगामी 7 दिनों तक किसी भी तरह की वाइल्डलाइफ सफारी पर रोक रहेगी। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने इसके लिए सभी सफारी सेंटरों पर लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।