कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic Panchang)और आपका भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दिनांक – 10 अगस्त 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी 11 अगस्त प्रातः 05:54 तक तत्प्श्चात सप्तमी
नक्षत्र – चित्रा पूर्ण रात्रि
योग – साध्य दोपहर 02:52 तक तत्प्श्चात शुभ
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 05:48
सूर्यास्त – 19:05
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – कल्की जयंती
स्कंद षष्ठी

Read also: दिल्ली से क्या मुख्यमंत्री के नाम संदेश लेकर लौटे हैं राज्यपाल हरिभाऊ…?

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज स्वयं, अपने मनोरंजन और आनंद के लिए समय निकालेंगे। कोई ख़ुफ़िया रिश्ता या कार्य भी आपकी प्रतीक्षा कर रहा है जिसे आप आपको नयी पहचान देना होगा। पेशे में आई समस्याओं को आप संघर्ष से दूर कर सकते हैं।

भाग्यांक 2

– आज कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से बचें क्योंकि इससे हानि हो सकती है। अपने धन, सम्पर्क और संसाधनों का सही से प्रयोग करें। आपको मिलने वाले अवसरों को जांचे और किसी अच्छे सलाहकार की सलाह लें।

Read also: उदयपुर में जल्द तैयार होगा CGHS एलोपैथिक वेलनेस सेंटर

भाग्यांक 3

– अगर आपका व्यवसाय आपके अनुरूप नहीं चल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको अपना दृष्टिकोण बदलने की ज़रूरत है। अव्यवस्था से ब्रेक लें और अपनी शारीरिक और भावनात्मक तंदुरुस्ती का ध्यान रखें।

भाग्यांक 4

– पूरी तरह से आराम करने या अकेले रहने की भी संभावना है। अभी आपकी आध्यात्मिक कनेक्शन में रूचि हो सकती है। अपने साहस पर विश्वास करें और अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनना न भूलें।

भाग्यांक 5

– ऐसा कोई भी निर्णय न लें जिसके लिए आपको पछताना पड़े, खास कर आर्थिक मामलों में। आज भावुक होते हुए भी आप समस्याओं से आसानी से बाहर निकल आएंगे।

Read also:जयपुर के होटल हयात से 1.50 करोड़ रुपए की चोरी

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– काम में नाकामयाबी से आप अपनी स्थिति या अपने रोजगार की जगह का मूल्यांकन कर सकते हैं। अस्थायी चुनौती को अपनी छवि का नुकसान न करने दें।

भाग्यांक 7

– आय का एक और स्रोत आपका इंतज़ार कर रहा है। अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें और खुद को हानि पहुंचाने वाले व्यवहार से बचें।

Read also: मनीष सिसोदिया को जमानत, डिप्टी सीएम बनने की फिर प्रबल संभावनाएं

भाग्यांक 8

– आज आपके जीवन में असंतोष का भाव आएगा, जिससे आपको लगेगा कि आपका जीवन नियंत्रण से परे हैं। आप ऐसे लोगों के इंतज़ार में हैं जो आपकी प्रतिभा पहचानेंगे।

भाग्यांक 9

– सही समय और सही जगह पर अपने विचारों को प्रस्तुत करें, इससे सफलता निश्चित है।अभी आप पैसों को लेकर चिंतित हो सकते हैं। लेनदेन में होने वाली देरी से बचने के लिए सावधानी से खर्च करें।

Read also: ब्राजील में प्लेन क्रेश, 62 लोगों की हुई मौत (Plane crash in Brazil, 62 people died)

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com