
“हमें संयुक्त रूप से करना चाहिए पौधारोपण”- डॉ. रश्मि शर्मा
खासा कोठी परिसर में पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने किया पौधारोपण
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने हरियाळो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण
जयपुर, dusrikhabar.com: राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को खासा कोठी परिसर में पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। खासा कोठी परिसर में पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अमलतास व कचनार के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारियों सहित खासा कोठी का भी स्टॉफ उपस्थित था।
Read also: एक ही दिन में करीब 2 करोड़ पौधे रोपे, मुख्यमंत्री ने की नई घोषणा
संयुक्त जिम्मेदारी निभाएं तो राजस्थान बनेगा हरा-भरा
इस अवसर पर विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान को हरा-भरा बनाने की दिशा में हरियालो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों की महती भूमिका है। हम सभी को सामुदायिक स्तर पर पौधारोपण करना चाहिए और इसके साथ ही यह ख्याल भी रखना चाहिए की जो भी पौधे रोपित किए गए हैं वह वृक्ष बनें।

Read also राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
इन अधिकारियों ने भी किया पौधारोपण
खासा कोठी परिसर में पर्यटन विभाग की निदेशक के साथ-साथ अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक पवन जैन, संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा, संयुक्त निदेशक पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक सुश्री सुमिता सरोच द्वारा पौधे रोपित किए गए।

Read also: मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया
इस अवसर पर उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़, उपनिदेशक नवल किशोर बसवाल, उप निदेशक देवेंद्र मीणा, सहायक निदेशक रमेश मीणा, सहायक निदेशक सुश्री सुमिता मीणा, सहायक निदेशक अशोक चंचलानी सहित अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे।
