मदन राठौड़ ही प्रदेशाध्यक्ष क्यों, किसको हैं बड़ी उम्मीदें? सीपी जोशी का छलका दर्द…!

मदन राठौड़ ही प्रदेशाध्यक्ष क्यों, किसको हैं बड़ी उम्मीदें? सीपी जोशी का छलका दर्द…!

मदन राठौड़ ही क्यों बने राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष…?

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं?

छह महीने में ही दो बड़े पदों से क्यों नवाजा गया मदन राठौड़ को

जानिए कौन हैं मदन राठौड़, राजस्थान में राठौड़ के पीछे क्या हैं समीकरण

पीएम मोदी और संघ से क्या हैं मदन राठौड़ के रिश्ते

वसुंधरा राजे ने क्यों की भरी महफिल में मदन राठौड़ की तारीफ

सीपी जोशी का छलका दर्द, प्रदेशाध्यक्ष पद से हटने का है अफसोस

 

विजय श्रीवास्तव, जयपुर।

 

जयपुर, Dusrikhabar.com । भाजपा और संघ के अनुशासित कार्यकर्ता मदन राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला। प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नव नियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पदभर ग्रहण करवाया। भाजपा मुख्यालय में विशाल समारोह में राज्यसभा सांसद और पूर्व विधायक रह चुके मदन राठौड़ संतों का आशीर्वाद लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए। इस मौके पर भाजपा मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।

 

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यफल…?

एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल ने की अगवानी

इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। यहां से हजारों कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रास्ते में स्वागत, सत्कार के बाद प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां पर मंत्रियों, हजारों कार्यकर्ताओं सहित कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व और वर्तमान सांसद-विधायक, आरएसएस पदाधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

छह महीने में ही दो बड़े पदों से क्यों नवाजा गया मदन राठौड़ को

नए राजनीतिक समीकरणों के चलते मदन राठौड़ को पुन: राजस्थान की सक्रिय राजनीति में लाया गया है। हाल ही में लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में विधानसभा चुनावों में पाली भाजपा से विधायकी का टिकट नहीं मिलने से नाराज मदन राठौड़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश पर उन्होंने नाम वापस ले लिया और चुनावों के बाद राठौड़ को राज्यसभा सांसद का पद सौंपा गया था और अब अचानक दूर-दूर तक चर्चा में नहीं होने के बाद उन्हें राजस्थान भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति कर दिया गया।

Read also: नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज संभालेंग पदभार

सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनावों में बड़ी हार के बाद सीपी जोशी को इस पद से हटाया गया है। जिसके लिए वे राजी नहीं थे, लेकिन भाजपा में राजी होना या ना होना ऊपर से तय होता है इसलिए सीपी जोशी को मजबूरन न चाहते हुए भी अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा अब सीपी जोशी लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

जानिए कौन हैं मदन राठौड़, राजस्थान में क्या बन रहे हैं नए समीकरण

मदन राठौड़ राजस्थान में भाजपा के जाने पहचाने चेहरे माने जाते हैं। 2 जुलाई 1954 में पाली के रायपुर में जन्मे राठौड़ गणित विषय में बीएससी पास हैं। 1962 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राठौड़ ने 1980 के दशक में भाजपा ज्वाइन की। टैक्सटाइल व्यापारी, भाजपा और संघ के कार्यकर्ता मदन राठौड़ ने 1990 में अयोध्या में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया। मुरली मनोहर जोशी के साथ उन्होंने सक्रिय रूप से अयोध्या रामजन्मभूमि आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। इसी दौरान राठौड़ को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, राठौड़ ने भाजपा के लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले आंदोलन की जिम्मेदारी संभाली ।

Read also: दिल्ली में रहता हूं जब मन कर मिल लो, सांसद ओम बिरला के बड़े बोल, किसे बुला रहे दिल्ली….

उन्होंने मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मादी जो कि अब प्रधानमंत्री हैं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। राठौड़ दो बार पाली से विधायक और पाली जिला इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वसुंधरा राजे की सरकार में राठौड़ विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक पद पर भी रह चुके हैं।

 

राजस्थान में राठौड़ के पीछे क्या हैं समीकरण?

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राठौड़ को राजस्थान में लाने के पीछे दो अहम कारण माने जा रहे हैं। पहला कारण तो ये है कि सीपी जोशी का लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन, दूसरा कारण है कि संघ और संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए राजस्थान के सबसे बड़े वोट OBC को साधने के लिए उनसे बेहतर और कोई इस पद का दावेदार नहीं हो सकता है। घांची समुदाय से आने वाले मदन राठौड़ दरअसल घांची समुदाय यानि ओबीसी वर्ग से आते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में अगर कोई सबसे बड़ा वोट बैंक है तो वह 50 से 55% के साथ ओबीसी वर्ग ही है।

 

Read also: कोई भी फ्लाइट मिले लेबनान से निकल जाएं, यूके-यूएस ने दी सलाह…!

राजस्थान ओबीसी वर्ग की प्रयोगशाला, सर्वाधिक 50% वोट ओबीसी के

चूंकि राजस्थान को पूरी 36 जातियां होने के कारण ओबीसी की प्रयोगशाला भी कहा जाता है और राजस्थान की राजनीति में हार-जीत में निर्णायक भूमिका अदा करने वाले ओबीस वर्ग पर अपनी पकड़ और मजबूत करने लिए भाजपा आलाकमान ने राठौड़ पर एक दाव खेला है। राजस्थान में 25 में से 12 सांसद ओबीसी वर्ग से आते हैं और सभी 200 विधानसभा सीटों पर इनका जबरदस्त प्रभाव है। अब ओबीसी वर्ग को उपचुनावों से पहले साधने के लिए भाजपा ने अपने भरोसेमंद मदन राठौड़ की ताजपोशी की है।

पीएम मोदी और संघ से क्या हैं मदन राठौड़ के रिश्ते

मदन राठौड़ की गिनती पीएम मोदी के काफी करीबी लोगों में की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशासित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन में राठौड़ पीएम मोदी के साथ सक्रिय भूमिका में रहे। मदन राठौड़ मोदी के सजातीय भी हैं इसलिए भी पीएम मोदी का राठौड़ पर काफी गहरा विश्वास है। और इसी के चलते उन्हें राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बिठाया गया है।

Read also: संस्कृत शिक्षा में 2800  पदों पर भर्तियां….

वसुंधरा राज ने राठौड़ की सराहना में दिए ये संकेत…

राठौड़ की ताजपोशी में वसुंधरा राजे ने शनिवार को मदन राठौड़ की मुक्त कंठ से तारीफ की। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ भी फिर से तालमेल बिठाने के प्रोसेस के तहत राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया है। 2018 में वसुंधरा सरकार में राठौड़ विधानसभा में सरकारी उपमुख्य सचेतक की भूमिका में रह चुके हैं। राजे ने समारोह में मदन राठौड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे धैर्यवान और कर्मठ कार्यकता हैं। धैर्य के कारण ही वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने कहा कि मदन जी आपको बड़ा दायित्व मिला है। इस परिवार को जोड़िए और एकजुट होकर काम कीजिए। हालांकि ये काफी मुश्किल काम है लेकिन हम सब मिलकर काम करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ”राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए, तो फिर उसका कद कम हो जाता है और आजकल लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन जी को कभी पद का मद नहीं आएगा। राजे ने कहा कि उनकी नजर में सबसे बड़ा पद है-जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास, और ये ऐसा पद है जिसे कोई किसी से नहीं छीन सकता। राजे ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ”मुझे यकीन है कि मदन जी इस नारे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वह सबको साथ लेकर चलेंगे। 

सीपी जोशी की छिन गई कुर्सी…!

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिन राज्यों में नुकसान उठाना पड़ा, उसमें राजस्थान भी शामिल एक राज्य है। यहां 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों से भाजपा को हाथ धोने पड़ने जबकि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा को सभी 25सीटें मिली थीं। जब भाजपा को बड़ा झटका लगा तो इसके बाद बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सीपी जोशी से लेकर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को सौंप दी। मीडिया के सवाल करने पर सीपी जोशी का दर्द छलका उन्होंने कहा “मेरे और सीएम के बीच काफी लंबे समय से कई इध्यू चल रहे थे जिनमें जातीय समीकरण भी एक मुद्दा था। सब चाहते थे कि कोई नया आदमी इस पद को संभालें, अब ऐसा हो भी गया है।”  

 

 

ये भी रहे समारोह में मौजूद 

मदन राठौड़ की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर ताजपोशी समारोह में  मंच पर राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, कौर कमेटी सदस्य कनकमल कटारा, राजेंद्र गहलोत, पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाना सहित प्रदेश पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।

समारोह में मंच पर पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज त्रिवेणीधाम, रामदीक्षापाल दास जी महाराज, महामंडलेश्वर कीलकाचार्य हरिदासजी महाराज, काठियावाड पीठाधीश्वर रामरतनदास जी महाराज, स्वामी सुमेदानंद जी सरस्वती, महामंडलेश्वर बाल मुकुंदाचार्य महाराज, परतापुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर सियाराम दास जी महाराज, रूपनाथजी महाराज, बजरंग देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर मनोहरदास जी महाराज सहित कई पूज्नीय संत जन उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com