मेवाड़ में माइनिंग और गौ-विश्वविद्यालय जरूरत- सांसद रावत

मेवाड़ में माइनिंग और गौ-विश्वविद्यालय जरूरत- सांसद रावत

मेवाड़ में माइनिंग-गौ विश्वविद्यालय सहित कई मांगें लोकसभा के पटल पर

लोकसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने रखी मांग

राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, आदिवासी हिंदू है का पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए

सभी विश्व विद्यालयों में जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाएं

उदयपुर,Dusrikhabar.comसांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में मांग की है कि मेवाड़ में माइनिंग विश्वविद्यालय व गोगुंदा में गौ माता के नाम पर गौ विश्वविद्यालय खोला जाए। बजट सत्र में शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा पर बोलते हुए सांसद रावत ने यह मांग रखी। उन्होंने राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्व विद्यालय खोले जाने की बात भी कही।

Read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

सांसद ने औपनिवेशिक विरासत से बाहर निकलने के लिए देश में जितने भी विश्व विद्यालय हैं, उनमें जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे जनजातियों की मौलिक बात व संस्कृति सभी के सामने आ सकेगी, क्योंकि अब तक औपनिवेशिक सत्ता की डिवाइड एंड रूल के विचार एवं दृष्टि ही पढ़ाई जाती रही है।

 

सांसद रावत ने अपने संबोधन में लोकसभाध्यक्ष के जरिए सरकार से मांग की कि डॉ जी.एस. धुर्वे के “आदिवासी हिन्दू है”, यह पाठ्यक्रम भी सभी विश्व विद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए। पिछली सरकारों में इसकी अनदेखी की गई है। सांसद ने सदन में मांग रखी कि विश्व विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले एंथरोपलॉजी विषय जो कि पूरे देश में विभेद करने के लिए है। इसे समाप्त किया जाना चाहिए। इस विषय में केवल जनजातियों को अलग दिखाने की औपनिवेशिक सत्ता की साज़िश रही है, वही पढ़ाई जाती है।

Read also:माधुरी दीक्षित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 40 साल पूरे, फैन्स के साथ मनाएंगी जश्न

माइनिंग व गौ विश्व विद्यालय इसलिए मेवाड़ में चाहिए…

सांसद रावत ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में काफी कीमती मिनरल्स मिलते हैं। यहां वेदांता समूह जो कि जिंक का काम करने वाला बहुत बड़ा समूह है। यहां सीएस आर के तहत माइनिंग विश्व विद्यालय स्थापित किए जाने की संभावना बनती है। वहीं पूरे भारत में अनेक विश्वविद्यालय हैं, लेकिन गौ माता के लिए कोई विश्व विद्यालय नहीं। जबकि गौ, गंगा व गायत्री पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में करीब एक हजार बीघा गोचर भूमि है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतें व अन्य उक्त भूमि देने के लिए तैयार हैं। अतः यहां गौ विश्व विद्यालय खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए।

Read also:जनजाति समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों की घट रही संख्या-सांसद राव

यह मांगें भी रखी

  • राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की भी जरूरत बताई
  • समाज में विभेद पैदा करने वाली औपनिवेशिक साजिश का विषय एंथरोप्लॉजी विश्व विद्यालय पाठ्यक्रम से हटाया
  • जाएआदिवासी हिंदू है का पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए
  • सभी विश्व विद्यालयों में जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाएं
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com