आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?
दिनांक – 2 अगस्त 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी दोपहर 03:26 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – आर्द्रा प्रातः 10:59 तक तत्प्श्चात पुनर्वसु
योग – हर्षण दोपहर 11:45 तक तत्प्श्चात वज्र
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:43
सूर्यास्त – 19:11
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – श्रावण शिवरात्रि
Read also: जनजाति समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों की घट रही संख्या-सांसद राव
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपका अपने साथी के साथ प्रेम बना रहेगा। काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं।
भाग्यांक 2
– आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा। काम का तनाव बना रहेगा।
Read also: डॉ. अरविंदर सिंह का तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड…168 डिग्री-डिप्लोमा और सर्टिफिकेट
भाग्यांक 3
– कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने घर में किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं।
भाग्यांक 4
– किसी काम को पूरा करने के लिए दादा या दादा जी जैसे किसी व्यक्ति का समर्थन मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
भाग्यांक 5
– कुछ नए संपर्क से आपको लाभ मिलेगा। पिताजी की मदद से आप अपने मानसिक तनाव को थोड़ा काम कर सकते हैं।
Read also: “तीज के रंग, राजस्थान के संग” धूमधाम से निकलेगी तीज की सवारी
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– जीवनसाथी के साथ किसी नए काम की शुरुआत करेंगे। निवेश के लिए किसी नई योजना में धन लगा सकते हैं।
भाग्यांक 7
– किसी पुराने काम को लेकर तनाव बना रहेगा। कोई साथी करियर की ग्रोथ में आपकी मदद कर सकती हैं। धन निवेश न करें।
भाग्यांक 8
– आज घूमने फिरने के दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
भाग्यांक 9
– नौकरी में आ रही परेशानी समाप्त होगी। आपके प्रयास का आज संपूर्ण फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की भी हो सकती है।
Read also: तेज धमाका और 20 फीट पानी में डूबे गांव, अब तक 239 लोगों की मौत
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।