
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को 3 बार दूध उपलब्ध कराने के आदेश…
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आदेश, आंगनबाड़ी में बजट घोषणाओं की शीघ्र हो पालना
बच्चों में पोषण को और बढ़ाने के लिए नवाचर किये जाए: दिया कुमारी
जयपुर dusrikhabar.com: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को सुपोषण के लिए सप्ताह में तीन बार दूध दिए जाने की बजट घोषणा को शीघ्र लागू करने के लिए तत्परता से काम किया जाए।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता बुधवार को शासन सचिवालय में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मोहनलाल यादव, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओम प्रकाश बुनकर व निदेशक बिन्दु करुणाकर की उपस्थिति में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सप्ताह में तीन बार दूध देने की योजना के लागू होने पर बच्चों की पोषहार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और उन्हें बेहतर पोषण भी मिलेगा।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

आंगनबाड़ी अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री दिया कुमारी और शासन सचिव मोहनलाल यादव को ब्रीफ करती निदेशक बिंदू करुणाकर
बच्चों को पोषण के लिए किए जाएं नवाचार
उपमुख्यमंत्री ने बैठक कहा कि आंगनबाड़ी पर आने वाले बच्चों में पोषण को और बढ़ाने के लिए नवाचर किये जाए। जिससे हमारे बच्चों को बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के संकल्प को पूर्ण किया जा सके।उन्होंने पोषहार और पूरक पोषाहार की रेसिपी पर चर्चा कर निर्देश दिए कि पोषण विशेषग्यों से सलाह लेकर रेसिपी में आवश्यक संशोधन किये जाएं।
Read also: राजस्थान में विदाई-वेलकम डिनर पॉलिटिक्स…!

आंगनबाड़ी अधिकारियों की बैठक लेती उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और शासन सचिव मोहनलाल यादव
पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्य योजना जल्द करें पूरी
दिया कुमारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र की आवश्यकता और उपयोगिता के अनुसार पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने के कार्य को भी शीघ्रता से पूरा किया जाए।
Read also: साइबर क्राइम की चपैट में 300 से अधिक बैंक, यूपीआई और ATM सेवाएं ठप्प
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि आईसीडीएस और महिला अधिकारिता निदेशालय समन्वित रूप से उड़ान योजना को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें।