कमलेश महाराज के भक्तों ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

कमलेश महाराज के भक्तों ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

गुरुर साक्षात् परम् ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:

मैजेस्टिक रिसोर्ट में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

गुरु पूर्णिमा महोत्सव में मुम्बई से फिल्म निर्माता अमित बोकाड़िया, प्रदेश के कई राजनेता और वरिष्ठ पत्रकार भी पहुंचे

 

जयपुर। केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड, जयपुर स्थित मैजेस्टिक रिसोर्ट में श्री मुहाना सिद्धपीठ पशुपतिनाथ महंत कमलेश महाराज के सानिध्य में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ जयपुर बल्कि राजस्थान सहित यूपी, हरियाणा, दिल्ली, एमपी और महाराष्ट्र से आए अनुयायियों ने कमलेशजी महाराज को रक्षा सत्र बांध माल्यार्पण कर गुरु महाराज का स्वागत, सत्कार, अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया।    

Read also:आदिवासियों में भ्रम के चलते रोज पैदा हो रहे पत्थरबाज: सांसद रावत

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पांव, बलिहारी गुरु आपकी, गोविंद दियो मिलाय…

इस अवसर पर मुहाना पशुपतिनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव, पर कमलेशजी ने कहा… ‘यह देश के ही संस्कार हैं कि यहां गुरु को सर्वोपरि मानकर पूजा जाता है। आपके जीवन में आपके गुरु कई हो सकत हैं। मनुष्य का सबसे पहला गुरु उसके माता पिता होते हैं जो उसे जीवन देते भी हैं और हर राह पर उसका मार्ग दर्शन करते हैं, उसके बाद मनुष्य का दूसरा गुरु शिक्षक होते हैं जो उसे शिक्षित कर एक समाज में सभ्य मनुष्य बनाने का प्रयास करते हैं। उसके बाद मनुष्य के धार्मिक गुरु होते हैं जो उसे जीवन को किस तरह से जीना है और उसके जीवन के उद्देश्य को बताते हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते हैं। 

Read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

गुरु मेरा पारब्रह्मं, गुरु भगवंत…

आयोजन के दौरान गुरु मेरी पूजा, गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत सहित कई अन्य भजनों पर भक्तों ने नृत्य किया और भाव-विभोर हो गए। महाराज ने भी पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया। इससे पहले आयोजन के शुरुआत में कलेशजी महाराज ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर अपने गुरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।

 

Read also:केंद्रीय बजट विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप- दिया कुमारी

राजनेता-उद्योगपति-वरिष्ठ पत्रकारों ने भी लिया आशीर्वाद

आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। जयपुर शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार भी इस आयोजन में शामिल हुए जिनमें गणतंत्र टीवी के जेपी शर्मा, ईटीवी-जी न्यूज- फर्स्ट इंडिया-जयपुर दूरदर्शन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव (सीएमडी दूसरीखबर डॉट कॉम) ने भी परिवार संग महोत्सव में शामिल हुए और अपने गुरु कमलेशजी महाराज को रक्षा सूत्र बांधकर गुरु से स्नेह और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कमलेशजी ने श्रीवास्तव से कहा कि समय से बड़ा कोई नहीं, देखते ही देखते देखो सब कुछ बदल गया। आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव कमलेशजी महाराज से पिछले 30 वर्षों से जुड़े हैं। 

पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी सहित कई भाजपा और कांग्रेस के नेता इस आयोजन में पहुंचे और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

 

Read also: अभिषेक बच्चन-एश्वर्या राय में नहीं बन पाती सहमति, हो जाती है बहस

फिल्म निर्माता निर्देंशक अमित बोकाड़िया भी पहुंचे समारोह में

कमलेशजी महाराज के पुत्र मोहित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्म निर्माता व निर्देशक अमित बोकाड़िया मुंबई से गुरु वंदना करने जयपुर आए और आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि वे हर साल कार्यक्रम के लिए आते हैं। वहीं भक्तों में शामिल राजस्थान सहित कई राज्यों के उद्योगपतियों ने भी आयोजन में पहुंकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

 

Read also: मनाली लेह एक्सप्रेस वे पर बादल फटा, हुआ बड़ा नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

गुरु-शिष्य की परंपरा को बनाए रखने में दोनों का ही अहम योगदान-कमलेश महाराज

संत कमलेशजी महाराज ने कहा कि गुरु-शिष्य की परंपरा को बनाए रखने में दोनों का ही अहम योगदान होता है है। गुरु अपने शिष्य के हृदय को सबसे पहले कोमल बनाता है फिर संज्ञान से सींचता है, मन की बुराई को दूर करके सपथ पर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।

कार्यक्रम के अंत में पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें खीर, मालपुआ, तीन तरह की सब्जियां, दो तरह की पुड़ियां और भुजिया प्रसादी का भक्तों ने आनंद लिया। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com