
जो बाईडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, तो किसे देंगे समर्थन…
बाइडेन ने अचानक नहीं लिया राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का फैसला
कमला हैरिस लड़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव
भारतीय अमेरिकी महिला कमला हैरिस का बाइडेन करेंगे समर्थन
न्यूयॉर्क। International अमेरिका में जो बाइडेन (Joe Biden) ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा खुलासा किया। दरअसल बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति (US presidential election) पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। बाइडेन ने ये ऐलान करते हुए कहा कि देश और पार्टी के हित में वे चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। बाइडेन ने पत्र लिखकर इस बात का खुलासा किया वे इस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
Read also: गुरु पूर्णिमा पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने किया गुरू का सम्मान
क्यों पार्टी भी चाहती थी कि बाइडेन हो जाएं रेस से बाहर
आपको बता दें के अमेरिका में 28 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की यह मांग थी कि बाइडेन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दें। बाइडेन को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी यह सलाह दी थी कि वे प्रेसिडेंशियल चुनावी रेस से बाहर हो जाएं। वहीं बाइडेन ने ये भी कहा कि अगर डॉक्टर्स उन्हें फिट कहेंगे तो ही वे चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे अन्यथा रेस से बाहर हो जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 81 वर्षीय जो बाइडेन की याददाश्त कमजोर पड़ गई है। इसी कारण पार्टी अब चाहती है कि वे इस पद की रेस से बाहर हो जाएं।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
बाइडेन ने की थी घोषणा, उस पर हैं कामय
जानकार सूत्रों ने खुलासा किया कि जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होते हुए ये भी घोषणा की कि वे कमला देवी हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर देखना चाहते हैं और उसके लिए वे उनका पूरा समर्थन भी करेंगे। ऐसा बाइडेन क्यों कर रहे हैं इसके पीछे भी एक कारण है कि डेमोक्रेटिक पार्टी उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
इधर अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेनपर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी राष्ट्रपति पद के लायक ही नहीं थे वे धोखेबाजी से राष्ट्रपति पद तक पहुंचे थे।
Read also: सावन में 72 साल बना है ये दुर्लभ संयोग…
प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं कमला की तारीफ
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कमला देवी हैरिस की कई मंचों पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मुक्त कंठ से तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ने को लेकर प्रेरणा मानते हुए कमला का जिक्र किया था उन्होंने कहा था कि कमला अमेरिका सहित दुनियाभर में महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा स्त्रोत हैं।
कमला हैरिस को लेकर समर्थन की लहर
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय महिला कमला देवी हैरिस को चुनावों में उतारा जाना लगभग तय माना जा रहा है। फिलहाल कमला अमेरिकी के उप राष्ट्रपति पद की शोभा बढ़ा रही हैं। कमला 2016 में पहली भारतीय महिला के रूप में अमेरिका की सीनेटर बनीं और 2021 में अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनीं।
Read also: Whatsapp पर आ रहा शानदार फीचर, बिना इंटरनेट भेज सकेंगे बड़ी बड़ी फाइल
कौन हैं कमला हैरिस ?
कमला का पूरा नाम कमला देवी हैरिस है, उनका जन्मदिन 20 अक्टूबर 1964 को ऑकलैंड कैलिफॉर्निया में हुआ, उनके पिता अमेरिका मूल के डोनाल्ड हैरिस और मां भारतीय मूल की श्यामला गोपालन थीं। पति डगलस एमहॉफ हैं और कमला दो सौतेले बच्चों की मां भी हैं। कमला ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और और हेस्टिंग्ज कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की। 1990-98 के बीच ऑकलैंड में डिप्टी अटॉर्नी बनकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।
