कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ घोषणाएं की काम नहीं किया- सीपी जोशी

कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ घोषणाएं की काम नहीं किया- सीपी जोशी

अगले पांच सालों में विकास का बनेगा इतिहास- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

मावली विधानसभा क्षेत्र में हुआ मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम

प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, सीपी जोशी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट की घोषणाएं उतरेगी धरातल पर- सीपी जोशी

 

चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज मावली स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में लोकसभा विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता से मिले समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया। इससे पूर्व उन्होंने चित्तौडगढ़ में जन सुनवाई कार्यालय पर चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता से संवाद किया।

Read also: मिलावट पर खाद्य विभाग सख्त, 800 किलो घटिया पनीर किया नष्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस दौरार उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश प्रदेश सहित चित्तौड़गढ के विकास में कोई कमी नहीं आई और अगले पांच सालों में विकास का इतिहास बनेगा।

कांग्रेस ने झूठ बोला, लोगों को भ्रमित किया

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए झूठ बोला और जनता को भ्रमित करने का काम किया, लेकिन प्रदेश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है और इसी भरोसे के चलते भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिला। विधानसभा चुनाव में भी जनता ने प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फैंकने का काम किया।

Read also: डॉक्टर्स का एनएमओकोन 1-2 मार्च 2025 को, उदयपुर करेगा मेजबानी

 

कांग्रेस के कारण प्रदेश में बिजली संकट: जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित किए, शिक्षकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने खडे होकर शिक्षकों ने कहा था कि हमने पैसा देकर ट्रांस्फर करवाया है। कांग्रेस के पांच सालों में बिजली खरीद और कोयला खरीद में भी जमकर घोटाला किया, सर्दी में महंगे दामों पर बिजली खरीदी और गर्मी में सस्ते दामों पर लौटाने का जो निर्णय लिया उसके परिणामस्वरूप प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है।

Read also: माेती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची दिया कुमारी

सीएम भजनलाल के नेतृत्व में डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू बिजली के लिए

बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए, राजस्थान हमेशा बिजली खरीदता आया। लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डेढ लाख करोड़ से ज्यादा का एमओयू हुआ है। इस कार्यकाल में राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और राजस्थान बिजली खरीदने वाला नहीं बेचने वाला प्रदेश बनेगा।

Read also: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक की जगह सूर्या को कप्तानी

भाजपा जो कहती है वो करती है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जो बजट आया है वह विकसित राजस्थान की आधारशीला रखने वाला है, जिसमें प्रदेश के हर कोने हर वर्ग को समाहित किया गया है। इसमें आपणों अग्रणी राजस्थान का लक्ष्य साफ दिखाई देता है। भाजपा जो कहती है वो करती है चुनाव के समय संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए थे छ महिने में ही उसका 45 प्रतिशत पूरा करके मुख्यमंत्री ने पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया। बजट में की गई घोषणाएं भी धरातल पर उतरेगी।

Read also: यूपी भाजपा में ऑल इज नॉट वेल, मोदी सहित इन नेताओं ने कमान ली अपने हा

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांति लाल चपलोत, वरिष्ठ नेता मांगी लाल जोशी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, विधायक प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, दिनेश कावड़िया, रोशन सुथार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com