आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?
दिनांक – 19 जुलाई 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी रात्रि 07:41 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – मूल रात्रि 02:55 तक तत्प्श्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – इंद्र प्रातः 02:41 तक तत्प्श्चात वैधृति
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:35
सूर्यास्त – 19:19
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – वासुदेव द्वादशी
प्रदोष व्रत
Read also: डॉक्टर्स का एनएमओकोन 1-2 मार्च 2025 को, उदयपुर करेगा मेजबानी
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
Read also: 1300 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी, ईडी की 5 बड़े शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी…!
भाग्यांक 2
– आज का दिन व्यापार करने वाले के लिए बेहतर परिणाम दिलाएगा। मेल-मिलाप के लिए दूर की यात्रा कर सकत हैं। वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां अब दूर होंगी।
भाग्यांक 3
– दिन में मन में सकारात्मक भाव बना रहेगा। आपको आज किसी को दिया हुआ उधार वापस मिल सकता है। करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी।
Read also: जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी के करीबी संजय 4 दिन के रिमांड पर…
भाग्यांक 4
– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के करियर में अच्छा उछाल देखने के लिए मिलेगा।
भाग्यांक 5
– आपके लिए आज अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन में आपको कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बढ़ सकता है।
Read also: असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीयन कानून रद्द…किसने किया ऐलान
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। कानूनी मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज कुछ कम अवसर मिल सकता है जिससे आपके मन में निराशा छा सकती है।
भाग्यांक 7
– रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज मनमुताबिक लाभ के अवसर मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियों की प्राप्ति होगी। संतान सुख में इजाफा हो सकता है।
Read also: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां होटल से एक युवक के साथ गिरफ्तार…! होटल कर्मी बोले बेटा बताया था
भाग्यांक 8
– राजनीति में सक्रिय लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन उससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
भाग्यांक 9
– आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आपका मन परेशान रहेगा। दिनभर भागदौड़ ज्यादा रह सकती है।
Read also: बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर का नीतीश को लेकर बड़ा खुलासा…!
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।