आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

 

दिनांक – 17 जुलाई 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रात्रि 09:02 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 03:13 तक तत्प्श्चात ज्येष्ठा
योग – शुभ प्रातः 07:05तक तत्प्श्चात शुक्ल
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:34
सूर्यास्त – 19:20
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – शयनी एकादशी व्रत

Read also:आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल मिश्र का बड़ा बयान…

 

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– पुराने दिनॉन की मीठी यादें आज ताजा हो सकतीं हैं। परिवार और कार्य पर इक्कठा

भाग्यांक 2

– केयर टेकर या मां की तरफ की कोई स्त्री आपके करियर की ग्रोथ में आपकी मदद कर सकती हैं। जुआ, शेयर या लॉटरी आदि गलत आदतों से बचें।

Read also: चांदीपुरा वायरस बच्चों के लिए क्यों खतरनाक, उदयपुर में 2 बच्चे चपेट में

भाग्यांक 3

– अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आज का वक्त शुभ है। दूसरों के लिए कुछ अच्छा करें, बदले में आपके साथ भी अच्छा ही होगा।

भाग्यांक 4

– अपने काम और सेहत दोनों पर ध्यान दें। याद रखें, उत्साह प्रयास की जननी है, और इसके बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। मेहनत भरपूर करेंगें।

भाग्यांक 5

– आप आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं और नए सफर के लिए तैयार हैं, इसमें यात्रा और फोटोग्राफिक संभावनाएं शामिल हैं।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

Read also: 9 महीने की प्रेगनेंट एक्ट्रेस ने शेयर की निजी फोटो, कमेंट सेक्शन किया लॉक, कौन है ये हीरोइन  

भाग्यांक 6

– इंतजार कर रहे अवसरों का सशक्तीकरण करें। नए रिश्तों के बनने की संभावना हैं किंतु लापरवाह बर्ताव के कारण पछताना पड़ सकता हैं।

भाग्यांक 7

– आपका परिपक्व व्यवहार फायदा दिलाएगा। अपने नए उत्साह और जुनून से आप सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

भाग्यांक 8

– आपके भाई बहन या पडोसी अभी किसी संकट से गुजर रहे हैं। जिसके कारण आपकी यात्रा की योजनाएं जटिल या रद्द हो सकती हैं।

Read also: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने किया कलेक्टर पर दर्ज कराया हैरसमेंट का मामला

भाग्यांक 9

– इस समय का उपयोग शांति और आराम के लिए करें। बदलाव ज़रूरी है किंतु इस संकट में आपका परिवार आपका समर्थन करेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com