चांदीपुरा वायरस बच्चों के लिए क्यों खतरनाक, उदयपुर में 2 बच्चे चपेट में

चांदीपुरा वायरस बच्चों के लिए क्यों खतरनाक, उदयपुर में 2 बच्चे चपेट में

महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब राजस्थान में चांदीपुरा वायरस की दस्तक

राजस्थान के उदयपुर में 2 बच्चे चांदीपुरा वायरस की चपेट में

चांदीपुरा वायरस बच्चों के लिए ही खतरनाक, सावधानी की जरूरत

प्रदेश का मेडिकल विभाग अलर्ट मोड पर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर में मेडिकल टीमें अलर्ट

 

उदयपुर। चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) की गुजरात के बाद से अब राजस्थान में एंट्री हो चुकी है। जानकार सूत्रों की मानें तो राजस्थान में चार बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं।  उदयपुर के आदिवासी इलाके के 2 बच्चों सहित दो अन्य बच्चों  में यह लक्षण मिलने की सूचना है। इसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिन बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्ष्ण मिले हैं उनमें से एक बच्चे की गुजरात के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में उपचार के समय मौत हो गई है।

Read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिलने के बाद से प्रदेश के सभी अस्पतालों में तेज बुखार, उल्टी और दस्त के मरीज जिनमें खास तौर से बच्चे शामिल हैं की विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस बीमारी को लेकर प्रदेशभर में चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिला स्तरों के अस्पतालों में बच्चों के उपचार में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

 

क्या कहते हैं सीएमएचओ शंकर बामनिया 

उदयपुर सीएमचओ शंकर बामनिया ने दूसरी खबर से बात करते खुलासा किया कि गुजरात में उदयपुर के जिस बच्चे की मौत हुई उसकी जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Read also:राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

इधर डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन के अनुसार राज्य सरकार से वायरस के बारे में रविवार को सूचना मिली कि उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए हैं। पीड़ित दोनों को गुजरात के हिम्मतनगर स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। इन बच्चों के ब्लड और सीरम के सैंपल पुणे भिजवाए जा चुके हैं। फिलहाल इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

 

Read also: स्वास्थ्य विभाग से क्या आई सूचना

 

क्या हैं चांदीपुरा वायरस के लक्षण

बच्चों के लिए खतरनाक बताए जा रहे चांदीपुरा वायरस के लक्ष्णों में 

  • तेज बुखार 
  • उल्टी 
  • दस्त और 
  • मिर्गी के दौरे पड़ना प्रमुख लक्षण है
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है खतरनाक

Read also: जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग, अगस्त में चुनावी तारीखों का ऐलान

 

बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है ये वायरस 

चिकित्सा विभागीय सूत्रों की मानें तो चांदीपुरा वायरस खतरनाक इसलिए है कि ये बच्चों के दिमाग पर सीधा अटैक करता है। 

  • यह वायरस सीधे दिमाग पर अटैक करता है।
  • दिमाग में सूजन आ जाती है।
  • शुरुआत में फ्लू और बाद में बच्चा कोमा में चला जाता है। 
  • ज्यादा समय कोमा में रहने से बच्चे की मौत हो सकती है। 
  • डराने वाली बात नहीं लेकिन अभी तक इस वायरस की एंटी डोट नहीं बनी है। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com