
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को गोली मारी, कैसे हुआ शूटआउट, हमलावर ढेर…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
20 वर्ष के युवक ने ट्रंप को मारी गोली, कान पर लगी चेहरा खून में लतपत
पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट पर हमला, गोली लगते ही जमीन पर गिरे ट्रंप
पेन्सिलवेनिया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमले में ट्रंप के कान पर गोली लगी और वो घायल हो गए। ट्रंप के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत कवर किया और रैली से निकालकर हॉस्पिटल ले गए। वहीं मौके पर ही एक छत पर मौजूद शूटर को ट्रंप के सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया।
READ ALSO: जगन्ननाथ मंदिर में सोने-चांदी के साथ भंडार में मौजूद हैं रक्षक सांप….!
300 फीट दूरी पर स्थित इमारत की छत से चली गोली
दरअसल भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे तब अमेरिका में शनिवार के शाम 6.30 बजे थे, तब पूर्व प्रेसिडेंट ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान एक युवा शूटर ने जानलेवा हमला किया जिसमें ट्रंप के कान पर गोली लगी और वो घायल हो गए। सूत्रों की मानें तो ट्रंप के सुरक्षा कर्मियों ने रैली से करीब 300 फीट की दूरी पर एक छत पर मौजूद शूटर को लोकेट कर मौके पर ही मार गिराया। बताया जा रहा है कि शूटर खुद ट्रंप की ही पार्टी का एक युवा कार्यकर्ता था।
READ ALSO: क्या लिखा है आज आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…
सूत्रों के अनुसार पेंसिल्वेनिया में ट्रम्प के दाहिने कान को चीरते हुए गोली निकल गई। गोली लगते ही ट्रम्प गिर पड़े। फिलहाल बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।
https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/112782066045321247
शूटआउट में रैली में एक व्यक्ति की भी मौत
ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पेंसिल्वेनिया पुलिस की मानें तो ट्रंप की रैली स्थल से करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से एक 20 साल के युवा ने फायरिंग की। शूटर युवक ने AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाईं।
READ ALSO: अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मिला 2 करोड़ का रिटर्न गिफ्ट…!
ट्रम्प कीपार्टी का ही कार्यकर्ता था हमलावर
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI की मानें तो शूटर थोमस मैथ्यू क्रूक्स ट्रम्प की ही रिपब्लिकन पार्टी से था। इस बात का खुलासा शूटर के गले में पहने हुए पार्टी के आईकार्ड से हुआ। हालांकि ट्रंप पर हमला करने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।